मप्र छत्तीसगढ़

कार के बोनट पर यातायात पुलिस के जवान को 10 मीटर घसीटा, नाबालिग ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर

ग्वालियर. बुधवार की शाम को एक नाबालिग कार चालक ने सड़क पर यातायात पुलिस कर्मी में टक्कर मारकर दहशत फैला दी। नाबालिग ने रेसकोर्स रोड पर केशर मॉल के सामने एक के बाद एक आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे कार के बोनट पर लटका कर 10 मीटर तक घसीट ले गया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोकी और नाबालिग को पकड़ लिया। हादसे में घायल पुलिस कर्मी, महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं।

देखिए 2 तस्वीरें…

नाबालिग चालक कार के बोनट पर लटकाकर पुलिसकर्मी को घसीटता ले गया।
नाबालिग चालक कार के बोनट पर लटकाकर पुलिसकर्मी को घसीटता ले गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोकी और नाबालिग को पकड़ लिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोकी और नाबालिग को पकड़ लिया।

सबसे पहले एक्टिवा सवार को टक्कर मारी

कार (MP07 CJ-5039) चला रहे नाबालिग ने सबसे पहले एक्टिवा सवार अनूप सक्सेना को टक्कर मारी। इसके बाद कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार सरोज कुमारी समेत कई और वाहनों को टक्कर मारी।ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतुल शर्मा ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन नाबालिग चालक कार के बोनट पर लटकाकर करीब 10 मीटर तक घसीटता ले गया। ड्यूटी पर तैनात एएसआई उदय प्रताप ने समझदारी और बहादुरी दिखाते हुए कार को रोका और नाबालिग को पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए कार चालक से पूछताछ की तो पता चला है कि वह आदित्यपुरम का रहने वाला है और नाबालिग है। पुलिस ने उसके परिजन को घटना की सूचना देकर थाना बुलाया। थाना पहुंचे परिजन ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बिना बताए कार लेकर आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *