मप्र छत्तीसगढ़

पुलिसकर्मी की रायफल लेकर कैदी फरार, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

छतरपुर. हत्या के प्रयास करने में ट्रायल का सामना कर रहा कैदी जिला अस्पताल से भाग निकला है। वह भागते समय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की रायफल भी ले गया। मामला बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात का है। एसपी अगम जैन ने अस्पताल में तैनात 4 पुलिसकर्मियों का निलंबित कर दिया है।
छतरपुर के देरी गांव का निवासी रविन्द्रसिंह परिहार थाना ओरछा का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को उसकी तलाश थी। 18 नवम्बर 2024 को मातगुवां थाना इलाके वेयरहाउस में पुलिस ने उसे घेर लिया था। रविन्द्र ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दाहिने पैर में गोली मार कर रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था। उसे जेल भेज दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर 9 सितम्बर को उसे उपचार के लिये अस्पताल में भीर्ती कराया गया था।
सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि वारदात के समय वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी सो रहे थे। इस दौरान रविन्द्र ने एक गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली। इससे ताला खोला। फिर एक पुलिसकर्मी की रायफल लेकर बाहर निकल गया। पुलिस फिलहाल अस्पताल के सीसीटीव फुटेज तलाश रही है। ऐसा बताया गया है कि अस्पताल के नजदीक वाले छत्रसाल चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले 2 माह से बन्द पड़ें है।
रविंद्र के खिलाफ 13 अपराध दर्ज
2020 में रविंद्र सिंह के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसके हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। रविंद्र ने एसपी ऑफिस जाकर भी शिकायती आवेदन दिया था फिर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
इसके बाद रविंद्र ने मारपीट करने वाले आरोपियों से बदला लेना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ 13 अपराध दर्ज किए थे। हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, मारपीट, वसूली सहित कई मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस गांव में उसे पकड़ने पहुंची तो वह फायरिंग कर भाग निकला। पुलिस ने उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसको संरक्षण देने के मामले में अजय सिंह चंदेल और उत्तम सिंह लोधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसने रविंद्र के प्रीतमपुर में होने की सूचना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *