मप्र छत्तीसगढ़

नाम था सीईओ काम है केमीकल से बम बनाना, पुलिस ने ISIS के 5 संदिग्ध आतंकी दबोचे

नई दिल्ली. देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केन्द्रीय एजेंसियों ने मिलकर नाकाम कर दिया है। छापेमारी कर एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। 3 राज्यों दिल्ली, मुंबई और झारखंड में एक साथ चलाये गये ऑपरेशन में 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह नेटवर्क आईएसआईएस से प्रेरित था। दिल्ली में केमीकल बमों के जरिये बडे पैमाने पर हमला करने की योजना बना रहा था।
मास्टरमाइंड ने अपना नाम CEO  रखा था
पुलिस के अनुसार इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड झारखंड का निवासी दानिश था। जो बीटेक पास है दानिश पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को जोड़ने का काम करता था। वह स्वयं को सुरक्षा एजेंसियों से बचाने के लिये सीईओ कहलाता था और मॉड्यूल का नाम गजवा रखता था। दानिश के नेटवर्क में मुंबई के कल्याण का रहने वाला आफताब, कामरान और हुजैफा भी शामिल था।
बम बनाने का केमीकल और रॉ मटीरियल बरामद
बुधवार को पुलिस ने दिल्ली से आफताब और सूफियान को पकड़ा। इनके पास से हथियार और आईईडी, बनाने के रॉ-मटीरियल बरामद किया गया है। झारखंड के रांची से गिरफ्तार असहर दानिश के ठिकाने से भी केमीकल आईईडी बनाने का सामान मिला। देर रात मिले इनपुट के आधार पर 2 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। जिससे कुल गिरफ्तारियां 5 हो गयी है।
पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे आतंकी
पुलिस ने बताया है कि यह आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे। जो उन्हें हथियार बनाने के तरीके और तस्वीरें भेजते थे। हैंडलर पहले रॉ मटीरियल जुटाने के निर्देश देता था। उनसे आईईडी बनवाने की योजना बनाता था। आफतालब को हथियार सौंपा गया था। जिसे लेकर वह दिल्ली पहुंचा था। लेकिन कुछ करने से पहले ही पकड़ा गया।
20-25 साल के युवाओं को करते थे टारगेट
यह मॉड्यूल 20-25 साल के युवाओं का था। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखते और जिनकी विचारधारा मेल खाती उन्हें जोड़ने का प्रयास करते थे। इनकी योजना किसी जगह कब्जा कर खिलाफत की शुरूआत करने की थी। फिलहाल जांच एजेंसियां इनके टारगेट और नेटवर्क का पता लगाने से जुटी है। इस सफल ऑपरेषन ने दिल्ली सहित देशभर में एक बड़े आतंकी खतरे को टाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *