मुरार में 2 बजे तक व दाल बाजार में शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी, व्यापारियों ने सर्वसम्मति के आधार पर खुद फैसला लिया
ग्वालियरण् लॉकडाउन से अनलॉक तक शासन.प्रशासन के आदेश अनुसार व्यापारी अब तक दुकानें खोल व बंद कर रहे थे लेकिन अब व्यापारियों ने सर्वसम्मति के आधार पर खुद फैसला लिया है कि रात 8 बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। शाम 7 बजे तक हर हालत में सभी थोक दुकानें बंद कर दी जाएंगी। वहीं रात 8 बजे तक खेरिज व्यपार भी बंद हो जाएगा। दाल बाजार के व्यापारियों ने शाम 6 बजे ही दुकानें बंद करने का फैसला लिया है वहीं मुरार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक ही दुकान खोलने का निर्णय लिया है।
शनिवार को इस संदर्भ में चैंबर भवन में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें दही मंडीए गांधी मार्केटए नेहरू मार्केटए सुभाष मार्केटए माधोगंजए उप नगर ग्वालियर के व्यापारीए वर्तन व्यवसायी संघ व डेयरी उद्योग व्यापारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पहले दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खोलने के आदेश थे लेकिन अब प्रशासन आदेशानुसार दुकानें रात 9 बजे तक खुल रही है। व्यापारियों का कहना है कि 7 से 9 बजे के बीच दुकान खोलने से व्यापार में खास इजाफा दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में सभी सेक्टर के व्यापारी 7 बजे की ही दुकानें खोलना चाहते है इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन को जिला प्रशासन तक भी पहुंचाया जाएगा।

