फायरिंग जारी है
कश्मीर. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड जारी है। कार्यवाही की नौबत उस समय आई जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। तभी सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी है।
दरअसल, सुरक्षाबलों को शोपियां के रेबन गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे हुए हैं। इससे पूर्व 5 जून को सुरक्षाबलों ने जम्मू में राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी को एनकाउंटर में मार गिराया था।

