चीन को घेरने के लिये बनाया चक्रव्यूह, इसमें अमेरिका सहित 8 देशों के सांसद शामिल
नई दिल्ली. वुहान शहर से कोरोना वायरस फैलने के कारण चीन अमेरिकबा सहित कई देशें केनिशाने पर है। अब दुनिया के नक्शे पर चीन को चौतरफा धेरने और उसको अलग थलग करने के लिये विश्व के कई देश लगातार एक जुट हो रहे है। दुनियाभर के 8 अलग अलग देशों के सांसदों ने एकजुट होकर 5 जून को चीन के खिलाफ एक बड़ा गठबंधन तैयार किया है। अमेरिका सहित 8 देशों के वरिष्ठ सांसदों ने एक सुर में साफ कहा है कि चीन मानवधिकारों, ग्लोबल ट्रेड और सुरक्षा के लिये दुनिया में एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। अमेरिकन लेजिसलेटर मोस्को रूबियों ने एक वीडियो मैसेज के साथ इस गठबंधन के शुरूआत की घोषणा की है।
इस अलायंस ने ये भी बताया कि हमारा उद्देश्य चीन से जुड़े मुद्दे पर एक होकर सक्रिय और रणनीतिक साझेदारी तैयार करने की है। दुनिया के 8 देशों के इस गठबंधन में ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, कनाड़ा, स्वीड़न, ऑस्ट्रेलिया, नार्वे और ईयू के सांसद भी शामिल है।

