LatestNewsराष्ट्रीय

सोशल डिस्टेसिंग का पालन और मास्क नहीं लगाने तहसीलदार शिवानी पांडे ने की 6050 रूपये की चालानी कार्यवाही

ग्वालियर कोविड.19 महामारी के दौरान संक्रमण की रोकथाम में सावधानी न बरतने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ.साथ मास्क का उपयोग न करते हुए बाजारों में घूमते पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को देर शाम अचानक शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के शहर में घूम रहे एक दर्जन से अधिक लोगों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की। अचलेश्वर से लेकर दालबाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तहसीलदार शिवानी पांडे, आरआई होतमसिंह यादव, शिवदयाल शर्मा, मिथिलेश शर्मा और नगरनिगम की ओर से जोनलप्रभारी सतेन्द्रसिंह सोलंकी शिवम मंडेलिया और पुलिस विभाग की ओर से आरक्षक अवधेश तोमर आदि ने बिना मास्क पहने दुकान पर कार्य करने पर 6050 रूपये की चालानी कार्यवाही एक दुकान को 14 दिन के लिये सील करने की कार्रवाई भी की गई।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दाल बाजार में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी कि वे अपनी दुकानों के संचालन के समय स्वयं भी मास्क पहनें और आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनने की समझाइश दें। बिना मास्क पहने ग्राहकों से कोई लेन.देन न करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यतरू करें। दाल बाजार में ही सार्वजनिक स्थल पर खड़े होकर गुटखा खाने वाले एक युवक पर अर्थदण्ड की कार्रवाई भी कलेक्टर ने कराई।
कार्रवाई के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्काउट गाईड के सामने न्यू रामसिंह, अमर सिंह टेलर की दुकान पर बिना मास्क के कार्य करते पाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न पाए जाने पर दुकान को 14 दिन के लिये सील कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि सड़क पर घूम रहे लोग भी अनिवार्यतरू मास्क पहनकर निकलें, यह सुनिश्चित किया जाए। बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई अवश्य की जाए।
कलेक्टर ने खुद की जेब से भरा अर्थदण्ड और बच्चियों को दिलाए मास्क
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने महाराज बाड़ा पर भ्रमण के दौरान तीन बेटियों को बिना मास्क के घूमता पाए जाने पर अर्थदण्ड करने के निर्देश दिए। तीनों बच्चियों ने जब कलेक्टर से कहा कि उनके पास 100 रूपए नहीं है तो कलेक्टर ने अपनी जेब से 100 रूपए निकालकर अर्थदण्ड की रसीद कटवाई और बच्चियों को 10 मास्क दिलाए। उन्होंने बच्चियों को यह भी समझाइश दी कि आगे से बिना मास्क के शहर में न निकलें। कलेक्टर की इस कार्रवाई से बच्चियों ने माफी मांगी और भविष्य में बिना मास्क के न निकलने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *