लद्दाख में सेना ने बोफोर्स तैनात की, चीन ने टेंट उखाड़े, कश्मीर में हाईवे पर लड़ाकू विमान उतारने की तैयार, हवाई पट्टी बनाई जा रही
जम्मू कश्मीर. भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से लद्दाख इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है वहीं इस मामले को निपटाने के लिए कई फ्रंट पर एक साथ काम चल रहा है और बात भी हो रही है साथ ही चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरहद पर भारतीय सेना की जबरदस्त तैनाती भी जा रही है।
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास हवाई पट्टी का काम तेजी से हो रहा
भारत की तैयारी हर स्थिति से निपटने की है और इसके लिए लद्दाख में अब भारत ने बोफोर्स तोपों को तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास ने हवाई पट्टी का काम तेजी से किया जा रहा है। यहां अनंतनाग के पास नेशनल हाईवे-44 पर इमरजेंसी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में लड़ाकू विमानों या अन्य विमानों को उतारा जा सके।
चीन की सेना को 2 किलोमीटर तक पीछे किया
इस बीच जानकारी मिली है कि भारत के हर स्तर पर कड़े विरोध के बाद चीन की सेना पीछे हटने लगी है और दो किलोमीटर तक पीछे चली गई है। इतना ही नहीं चीनी सेना ने बॉर्डर पर जो टेंट-तंबू लगा लिए थे वे भी अब समेट लिए है। चीनी सेना को पीछे हटते देख भारत की सेना भी एक किलोमीटर पीछे हट गई है। यह छह जून को होने वाली एक और बातचीत के पहले अच्छा संकेत है।

