Istanbul Blast-तुर्की में धमाके में 6 की मौत 81 घायल, 16 बार विस्फोट में 400 से अधिक की जान गयी 1000 लोग हुए जख्मी
नई दिल्ली. तुर्की के शहर इस्ताबुंल में रविवार को धमाका होने से कम से कम 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 81 लोग घायल हो गये। धमाके की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं इस विस्फोट को लेकर किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने कथित तौर पर नागरिकों से भरी सड़क के बीच में विस्फोटक से भरा बैग गिरा दिया और उसके जाने के कुछ मिनट के बाद ही विस्फोट हो गया।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के किसी बड़े शहर में ऐसा धमाका कई वर्षो के बाद हुआ है। हालांकि तुर्की में ऐसे विस्फोट पिछले की वर्षो से लगातार हो रहे हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट माने तो तुर्की में 2015 और 2017 के दौरान ISIS और प्रतिबंधित कुर्द समूहों ने कई घातक बम धमाके किये हैं। 2015 से अभी तक कुछ 8 वर्षो में तुर्की में 16 धमाके हो चुके हैं। इस विस्फोटों में सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है।