GeneralLatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

7th Pay Commission सितम्बर के वेतन में आयेगा बम्पर उछाल आयेगा, डीए और एचआरए के साथ बढ़ेगी मंथली सैलरी

नई दिल्ली. 7th Pay Commission Updates: अब जब ये फाइनल हो चुका है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में उनका बढ़ा हुआ DA मिलने लगेगा, इसी सैलरी में HRA का फायदा भी दिखेगा।  महंगाई भत्ता बढ़कर 28 परसेंट हो चुका है और HRA भी 27 परसेंट कर दिया गया है।  लम्बे इंतजार के बाद अब केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से बेसिक सैलरी का 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके साथ ही कर्मचारियों का एचआरए भी बढ़ा है। यानी कर्मचारियों की सितम्बर की सैलरी अब डबल बोनांजा के साथ आयेगी।
डीए के साथ एचआरए भी बढ़ाया
केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केन्द्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोत्तरी करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि नियमों के अनुसार एचआरए इसलिये बढ़ाया गया है। क्योंकि महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इसलिये केन्द्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 प्रतिशत तक कर दिया गया है। दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक हो गया है। तो हाउस एचआरए को रिवाइज किया जायेगा। 1 जुलाई से डियरनेस उलाउंस बढ़कर 28 प्रतिशत हो चुका है, इसलिये एचआरए को भी रिवाइज करना आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *