तहसीलदार निलंबित-कारण नोटिस मिलने के बाद भी नहीं बांटी राहत राशि
मुरैना. श्योपुर जिले में आई बाढ़ आपदा से हजारों घर बर्बाद हो गये है। सरकार इन्हें राहत राशि दे रही है। लेकिन मुरैना जिले से वहां भेजे गये तहसीलदार वीरसिंह अवासिया ने वीर पुर क्षेत्र के लोगों को राहत राशि नहीं बांटी। यह बात चम्बल आयुक्त के पकड़ में आ गयी। इस पर उन्होंने उन्हें पनिश करते हुए रविवार को निलंबित कर दिया है। आपको यहां, बतां दें कि इससे पहले भी तहसीलदार वीरसिंह अवासिया को आशीष सक्सैना द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद उनके कार्यो में कोई सुधार नहीं आया था। यह कार्यवाही श्योपुर कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है।
क्या है पूरा मामला
श्योपुर जिले में अगस्त के प्रथम सप्ताह में बाढ़ आयी थी इस पर राजस्व पुस्तक परिपत्र-6 में निहित प्रावधानों के तहत राशि वितरण की जाना थी। यह राशि वीरपुर के लोगों को भी वितरित की जाना था। लेकिन तहसीलदार वीरसिंह अवासिया ने यह राहत राशि नहीं बांटी। इसकी शिकायत जब वीरपुर के लोगों ने नवागत कलेक्टर शिवम वर्मा से की तो उन्होंने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और इसके बावजूद भी जब तहसीलदार के कार्यो में सुधार नहीं आया तो कलेक्टर ने कमिश्नर को तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया और इसी प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर ने यह कार्यवाही की है।

