ग्वालियर किले में शूटिंग जारी, ऐश्वर्या राय बच्चन विशेष विमान से रवाना
ग्वालियर. ओरछा में दाे दिन की फिल्म शूटिंग के बाद आज सुबह ऐश्वर्या राय बच्चन दतिया से विशेष विमान द्वारा मुंबई के लिए रवाना हाे गई हैं। इसके पूर्व उनसे कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारियाें ने साैजन्य भेंट कर फाेटाे भी खिंचवाए। गाैरतलब है कि पेन्नियिन सेल्वन फिल्म की शूटिंग के लिए दतिया आईं थी। इस फिल्म के कुछ दृश्य ग्वालियर में भी फिल्माए जाना है। जिसके लिए किले में शूटिंग जारी है।
ग्वालियर फोर्ट पर तमिल फिल्म पोन्नि्यिन सेल्वन की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के लेखक और निर्देशक मणिरत्नम हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार दक्षिण भारत के अभिनेता चियन विक्रम हैं, जबकि अभिनेत्री की भूमिका में ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। फिल्म की कहानी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है। शूटिंग के लिए ग्वालियर फोर्ट का चुनाव किया गया है। यहां चार दिन का शूटिंग शेड्यूल है। शूटिंग मैनेजमेंट से जुड़े अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि फोर्ट के अलावा शहर के मुख्य बाजार में एक दृश्य की शूटिंग होनी है। अभी बाजार का चुनाव नहीं किया गया है। फिल्म की यूनिट ग्वालियर पहुंच चुकी है।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को अपनी बेटी आराध्या के साथ विशेष विमान से दतिया पहुंची। कार से ओरछा के लिए रवाना हुईं उनके साथ बेटी आराध्या बच्चन भी थीं। यहां उन्होंने शूटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। क्रू मेंबरों ने ऐश्वर्या के साथ फोटो खिंचाए। उनका दतिया में मां पीतांबरा मंदिर में भी जाने का कार्यक्रम था, किंतु अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया। मंदिर के ओर से उन्हें हवाई पट्टी पर ही प्रसाद भेजा गया। इस फिल्म को मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। जिसका मद्रास टाकीज और लाइका प्रोडक्शंस के सहयोग से निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्तिक, जयम रवि, जयराम और त्रिशा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बजट 500 करोड़ है। खास बात यह है कि दाे दिन की शूटिंग के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन दतिया से ही विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हाे गई हैं। इसके पूर्व दतिया कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियाें ने भी ऐश्वर्या राय बच्चन से साैजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ भेंट किए।

