कोरोना वायरस से संक्रमित से तब्लीगी के 11 जमाती ग्वालियर में आये 80 लोगों के संपर्क में
ग्वालियर. नई दिल्ली से ग्वालियर आये तब्लीगी जमात वाले फरीदाबाद के 11 जमाती ग्वालियर में 80 लोगों से लगातार संपर्क में रहे हैं। अवाड़पुरा की आयशा मस्जिद में ठहरने के बीच इनका कई लोगों के घर में रूकने से लेकर साथ में खाना पीना तक हुआ हैं। पुलिस ने इनकी पूरी चेन तलाशकर ऐसे 80 लोगों को सूची तैयार कर इन सभी संपर्क किया है। इनमें से 43 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है जबकि 4 लोग घर से गायब हो गये हैं।
इनके साथ ही 33 लोगों की निगरानी पुलिस कर रही है। वहीं, दतिया, भिण्ड और श्योपुर में भी 69 लोगों को निगरानी में रखा गया है। हालांकि इन्हें भी क्वारंटाइन किया जाना था। 25 लोगों को तिघरा के मैरिज गार्डन में 5 को होम क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार को तब्लीगी जमात वाले 11 जमातियों की रिपोर्ट आने के बाद ही इन सबके सैम्पल लिये जायेंगे। एसपी नवनीत भसीन ने बताया है कि तब्लीगी जमात के 11 लोग 23 फरवरी को ग्वालियर आये थे, यह लोग कंपू के अवाडपुरा स्थित आयशा मस्जिद में ठहरे हुए थे अब इन्हें 3 अप्रैल को वापिस जाना था।
25 लोग मोहना में आये थे संपर्क में
मोहना, डांडा मौहल्ला- फजल खान, सन्नो बेगम, सिकंदर, अमरीन, रिजवान, रिहान, आयशा, सलीम, शकीना, असलम, सोहिल, मोहम्मद उबेर, शामिया, मोहम्मद खान, सीमा खान, शान, बल्लू खान, रुखसाना, सलमान, असलम, जहीर, रिजवाना खान, फिजा, फरीन, जुवैद, विलाल खान समेत कुल 25 लोगों को तिघरा में क्वारैंटाइन किया है। यहां मदरसे में तब्लीगी जमात वाले गए थे। मदरसा चलाने वालों के यहां यह लोग रहे।
मेवाती मौहल्ल्ला– मेवाती मौहल्ला और इस्लामपुरा, यहां 5 फैमिली के 33 लोगों के संपर्क में आये।
अवाड़पुरा- काजी आमिर इमाम साहब मस्जिद अवाड़पुरा, आजाद खान और इश्ताक खान के घर से कुल 17 लोग, इनमें से 7 को बुधवार की रात को क्वारंटाइन किया गया। 6 को गुरूवार को श्याम वाटिका में क्वारंटाइन किया गया, 4 लोग तलाश के दौरान घर में नहीं पाये गये, अभी तलाश जारी हैं।
लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को मिलेगी इन सुविधाओं में छूट
दवाईयां- सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, इनमें संचालित दवा दुकानें एवं जन औषधि केंद्र खुलेंगे। इनकी संख्या 50 से ज्यादा नहीं रहेगी।
पेट्रोल पंप- संस्कृति फीलिंग स्टेशन कलेक्टोरेट के सामने, वैश्य एंड मुखर्जी स्टेशन, यश ऑटो गोला का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर, एसएएफ कंपू, इंदू फीलिंग स्टेशन गुढ़ागुढ़ी का नाका, वैश्य एंड मुखर्जी कलेक्टोरेट, केशव पेट्रोल पंप मेला रोड (सिर्फ नगर निगम), केएल पेट्रोलियम नैनागिरी हाईवे, डबरा ऑटो, धनीराम घन सुंदर भितरवार तथा शीतला फीलिंग स्टेशन घाटीगांव से पेट्रोल.डीजल मिलेगा।
राशन दुकानें खुलेंगी- ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानें 3 अप्रैल को तथा शहरी क्षेत्र में राशन वितरण 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच सिर्फ पात्र परिवारों को राशन दिया जाएगा। बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त राशन 11 अप्रैल के बाद किया मिलेगा।
टायर, पार्ट्स दुकानें-सभी टायर दुकानें व इनके आसपास पंचर जोड़ने व कृषि उपकरण की दुकानें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
बीज- बीज, उर्वरक, कीटनाशक की पैकिंग व इनकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।
बैंक-गैस सप्लाई-बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक। रसोई गैस की सप्लाई पूरे समय होगी।

