LatestNewsराष्ट्रीय

एक आईएएस अधिकारी संक्रमित, कंटेनमेंट के दायरे में सीएम हाउस

भोपाल. मप्र में कोरोना वायर के अभी तक 120 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 89 मामले सिर्फ इन्दौर में हैं। भोपाल और इन्दौर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार यहां लॉकडाउन की सीमा नये नियमों के साथ बढ़ा सकती हैं। शुक्रवार को भोपाल में एक आईएएस अधिकारी विजयकुमार और चार जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें 3 जमामी म्यांमार और एक ओडिशा के भुवनेश्वर का हे। मुरैना में पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। ग्वालियर मंगलवार की रात 12 बजे से लागू किये टोटल लॉकडाउन को 4 अप्रैल तक बढ़ाया गया। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने संकेत दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई का विरोध करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इन्दौर में मेडीकल टीम पर हमला करने वालों पर रासुका के तहत केस दर्ज होगा। मप्र में अभी तक इन्दौर 89, भोपाल 9, जबलपुर9, उज्जैन 6, खरगोन 1, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना 2-2, छिन्दवाड़ा में एक संक्रमित मिला है। जबकि इन्दौर 5, उज्जैन 2, खरगौन 1 की मौत हो चुकी हैं।
सीएम हाउस कटेनमेंट के दायर में
भोपाल में गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामल हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कैंटोनमेंट ;कोविड.19 इन्फेक्टेड एरियाद्ध घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कैंटोनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है। इसके आसपास का पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। हालांकि शहर में कोरोना पॉजिटिव के जो भी मामले मिले हैं वे पुराने शहर के ही हैं। इसी वजह से प्रशासन ने शहर को सात जोन में बांटकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *