भारतीय सेना के 2 जवान को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़त
नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने पूरे देशभर में हड़कम्प मचा रखा है। कोरोना ने भारतीय सेना को भी अपनी चपेट में ले लिया हैं। आज भारतीय सेना के दो जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये हैं। इन जवानों को ट्रैवल हिस्ट्री रही है।
जवानों ने जिन लोगों के साथ संपर्क किया था। उन्हें ट्रेस किया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है जो दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उनकी हालत स्थिर है। एक जवान कोरोना कोलोनल है और एक देहरादून में जेसीओ है। इससे पहले खबर सामने आई थी कि श्रीनगर में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि बाद में यह खबर सहीं नहीं निकली है।