Latestअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों पर ‘‘कवच एप’’ रखेगा नजर, घर से निकले तो अलर्ट आयेगा

ग्वालियर. शहर के स्मार्टसिटी कॉर्पोरेशन के कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये एक नया मोबाइल एप तैयार किया गया है। जिसमें अब मरीज अपनी समस्याओं को लेकर डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं इस एप को स्मार्ट कवच नाम दिया गया है। इससे न केवल घर पर रह रहे मरीजों को गाइड किया जा सकेगा। बल्कि उनकी मॉनिटरिंग भी की जायेगी।
ऐप की खासियत
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को अपना तापमान कब नापना हैए कौन सी दवाई लेनी हैए इसके लिए वह अपने डॉक्टर से कवच ऐप के माध्यम से बात कर सकते हैं।
यह मोबाइल ऐप ‘‘कवच एप’’   और जियो फेंसिंग तकनीक से पेशेंट पर नजर रखेगा।
अगर मरीज अपने बफर जोन से बाहर निकलते हैं तो तत्काल अलर्ट करेगाण् इससे संबंधित को फोन कॉल या इंसीटेंट कमांडर को भेजकर जांच की जा सकेगी।
एप से कैसे जुड़ सकते हैं
कोविड मरीज द्वारा एप डाउनलोड करने के बाद केवल उसे अपना नाम और नंबर रजिस्टर्ड करना होगाण् इसके बाद वह इस एप के माध्यम से कंट्रोल कमांड सेंटर से वह जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *