ग्वालियर में सहारा ग्रुप को बड़ा झटका, ग्वालियर में टाउनशिप के लिए खरीदी गई 320 बीघा जमीन हुई कुर्क
ग्वालियर. निवेशकों का पैसा वापास दिलाने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में स्थित सहारा ग्रुप की लगभग 312 बीघा जमीन कुर्क कर ली गई है। कुर्क की गई जमीन की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस जमीन को तिघरा पर टाउनशिप बनाने के लिए खरीदा गया था लेकिन अब इस जमीन को नीलाम कर निवेशकों को पैसा वापस दिलाया जाएगा।
अपर जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी चिटफंड टीएन सिंह ने बताया कि सहारा ग्रुप द्वारा अलग-अलग नामों से विभिन्न कंपनियां व कॉपरेटिव सोसायटी संचालित की जा रही है जिनमें मुख्यतः सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड, सहारा स्टार्स मल्टीपरपज कॉपरेटिव सोसायटी एवं ऐलिटू एस्टेट एण्ड फाइनेंस प्रा.लि. शामिल है।
अपर जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी चिटफंड टीएन सिंह ने यह भी बताया कि निवेशकों से प्राप्त शिकयतों की प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि सहारा ग्रुप द्वारा निवेशकों से प्राप्त धनराशि से सहारा सके नाम से संपत्तियां न खरीदकर विभिन्न कंपनियों के नाम से एवं साझेदारी कर खरीदी गई है।
इन कंपनियों के नाम से खरीदी हैं सम्पत्तियां
अपर जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी चिटफंड श्री टी एन सिंह की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के सहारा ग्रुप ने सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एसर स्टेट एण्ड रियल्टी प्रा.लि., अशोक शैल्टरस प्रा.लि., अतिदत्ता डेवलपमेंट एण्ड लीजिंग प्रा.लि. अवानी शैल्टर्स प्रा.लि., दिनेश रियल्टी एण्ड डेवलपमेंट प्रा.लि., बद्रीनाथ डेवलपमेंट एण्ड रियल्टी प्रा.लि., धवलन कीर्ति रियल्टी एण्ड फायनेंस प्रा.लि., ड्यूटी रियल्टी एण्ड डेवलपमेंट प्रा.लि., अर्ल डेवलपमेंट एण्ड रियल्टी प्रा.लि., ईटोन इस्टेट एण्ड रीयल्टी प्रा.लि., एडमोंडा डेवलमेंट एण्ड लीजिंग प्रा. लि., एकवीरा डेवलपमेंट एण्ड लीजिंग प्रा.लि., इलिहू इस्टेट एण्ड फायनेंस प्रा. लि., संतोष सिंह सरदार सिंह व कौशाबाई पत्नी बृजलाल गुर्जर के नाम से परिसंपत्तियां खरीदी है।