राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान

भोपाल. मध्य प्रदेश में वाहन चालकों की कदम-कदम पर निगरानी की जा रही है। प्रदेश में वाहन चेकिंग की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने और सुशासन के उद्देश्य से सभी परिवहन चेकपोस्टो को बंद जरूर कर दिया गया है पर इससे वाहन चालकों की मुश्किलें कम नहीं हुई है। चेकपोस्टों के स्थान पर परिवहन विभाग ने 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनाफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट शुरू कर दिए है। इन पर प्रवर्तन बल तैनात किया गया है। रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट पर बॉडीवोर्न कैमरों की निगरानी में पीओएस मशीन के माध्यम से वाहनों के विरूद्ध ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के वाहनों द्वारा ई-चेकपोस्ट मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन मोटरयान कर जमा करने की सुविधा दी गई है। इज ऑफ डुइंग बिजनेस के अंतर्गत रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी पर यह अहम निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग का इस वित्तीय वर्ष में 5693 करोड रुपए का राजस्व संग्रहण का लक्ष्य है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में विभाग ने करीब 4875 करोड रुपए का राजस्व संग्रहण किया था। यह राजस्व वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 5.83 प्रतिशत अधिक रहा।
प्रदेश में बनाए सुविधा केन्द्र
आमजन की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस आदि से संबंधित अधिकतर सेवाओं को एनआईसी के पोर्टल वाहन तथा सारथी से जोड दिया है। इनके माध्यम से फेसलेस सुविधा शुरु की गई है जिसमें आवेदक को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती। आमजन को परिवहन विभाग की सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता करने के लिए सीएससी सेंटर्स के अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन सेंटर्स को भी राज्य सरकार द्वारा सुविधा केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
परिवहन विभाग द्वारा आमजन को एक और सुविधा दी जा रही है। अब आवेदकों को ड्राइ‌विंग लाईसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र इलेक्ट्रानिक रूप में जारी किए जा रहे हैं। इससे वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल रूप से सुरक्षित रखे जा सकेंगे।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 2 चक्रवातीय घेरे एक्टिव, 28-29-30 अक्टूबर को भारी बारिश अलर्ट

ग्वालियर. सर्दी का सीजन चल रहा है और दीपावली भी बीत गई लेकिन मौसम से ठंडक गायब हो गई। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण रात में ठंडक गायब हो गई। दिनभर बादल छाने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई लेकिन मौसम में उसम रही। 28 अक्टूबर को शहर सहित कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाडी में बने सिस्टम से नमी आएगी।
दरअसल उत्तर भारत में दो चक्रवातीय घेरे बने हुए है साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है। नमी की वजह से शहर में बादल छा गए। बादलों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि धन की फसल पक गई है और कटाई चल रही है। ऐसी स्थिति में बारिश होती है तो धान खेत में झड जाएगी साथ ही धान का रंग खराब होगा। इससे भाव प्रभावित होगा। उत्तरी हवा भी शांत हो गई है और ठंडक घट गई है। ठंडक कम होने से रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है।
बंगाल की खाड़ी के सिस्टम की वजह से बदलेगा मौसम
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। अरब सागर का सिस्टम मुंबई के पास कमजोर पड़ जाएगा। जबकि बंगाल की खाड़ी का सिस्टम आगे बढ़ेगा। इसका प्रभाव 28 अक्टूबर के आसपास दिखेगा। 28 से 30 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर से कई राज्यों तक पहुंचा जातिगत उपद्रव का तनाव

ग्वालियर. हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमारव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना से शुरू हुआ विवाद 9 महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में नए संविधान निर्माता बीएन राव की एंट्री से सोशल मीडिया की गलियों से होता हुआ सडकों पर सनातन के अपमान तक पहुंच गया। ग्वालियर से निकले इस विवाद में देश के 10 से ज्यादा राज्यों में जातिगत उपद्रव का तनाव फैल रहा है।

अंबेडकर बनाम बीएन राव विवाद के बाद सुरक्षा बल भी सक्रिय रहे। - Dainik Bhaskar
दोनों गुट जल्द आंदोलन के लिए फिर से बैठक कर रहे
ग्वालियर चंबल में नई बहस भी शुरू कर दी है, संविधान निर्माता कौन भीमराव अंबेडकर या फिर बीएन राव है। 15 अक्टूबर के आंदोलन की चेतावनी को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से टाल दिया हो लेकिन यह विवाद अभी थमा नहीं है। दोनों गुट जल्द आंदोलन को नए सिरे से खडे करने पर बैठकें कर रहे है। यही कारण है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की 10 फीट ऊंची जिस प्रतिमा पर विवाद था वह प्रतिमाकार प्रभात राय के स्टूडियों में कडी सुरक्षा में रखी गई है।
जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारी
इस मामले में कलेक्टर रूचिका चौहान व एसएसपी धर्मवीर सिंह ने अपने स्तर पर पूरी नजर रख रहे हैं। बाहर से आने वाले भीम सेना, आजाद समाज पार्टी या अन्य संगठनों को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है। अंबेडकर विरोध करने वाले पक्ष भी लगातार बीएन राव के पक्ष में आंदोलन खड़ा करने का प्रयास करेंगे। इस पर भी जिला प्रशासन और पुलिस की पूरी नजर है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

Gwalior में टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था सेना का जवान, चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा

ग्वालियर. पुणे से चलकर जम्मूतवी जा रही झेलल एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे यात्रियों से फर्जी टीटीई बनकर अवैध वसूली कर रहे सेना के एक जवान को टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड लिया। त्योहार के कारण कई यात्री जनरल कोच में बेटिकट बैठे थे। इसका जवान ने फायदा उठाया। वो झांसी से ग्वालियर के बीच स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों से रुपये वसूलने लगा।
आरपीएफ की सहायता से पकडा फर्जी टीटीई को
ट्रेन में सवार एक यात्री ने संदेह होने पर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर सेना के जवान को टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ की सहायता से पकड लिया। फर्जी टीटीई का नाम कमल कुमार पांडे निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश है औ वह वर्तमान में झांसी में पदस्थ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वो पहले भी दो बार ऐसा कर चुका है। उसके पास से 1620 रुपये बारमद हुए और वह खुद ही बेटिकट झांसी से ग्वालियरआ रहा था।
फर्जी टीटीई को जीआरपी के सुपुर्द किया
इस कार्रवाई में सीटीआई राजीव शर्मा, लोकेंद्र कौशिक, विजय कुमार सिंह, मोहित विश्वास, अर्पित गोस्वामी, अमित परमार, नीरज कौशिक और आरपीएफ एएसआई अशोक सिंह भदौरिया, कांस्टेबल शीशराम गुर्जर व अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पकड़े गए फर्जी टीटीई को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मालगाडी बेपटरी होने से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत, शताब्दी समेत कई ट्रेन कैंसिल

ग्वालियर. मथुरा के पास वंृदावन रोड स्टेशन और आझई स्टेशन के बीच मालगाडी बेपटरी होने से दिल्ली से आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटे लेट आई इसके चलते बुधवार को दिल्ली से आने वाली वंदे भारत, शताब्दी, ताज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं पंजाब मेल, मंगला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद मंगलवा की रात को ग्वालियर आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से आई।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू राजधानी 6 घंटे लेट आई
रात 9 बजे के आसपास इस घटना के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू राजधानी आने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से आई। इसके बाद कई अन्य रात की ट्रेने सुबह आना शुरू हुई। अप ट्रैक पर हुए इस हादसे का असर डाउन ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों पर भी हुआ।
भोपाल आने वाली ट्रेनें लेट हुई
भोपाल से आने वाली कई ट्रेनों को छोटे छोट स्टेशनों पर रोका गया। इससे रात भर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। वहीं रात भर यात्री रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते रहे। सुबह से ट्रेनें रद्द होने से यात्री अपनी मंजिल तक जाने के लिए परेशान होते रहे। दीपावली के पर्व के बाद अब यात्री लौटने लगे।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में गालीगलौज-हाथापाई तक हुई

उज्जैन. श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में संत और मंदिर के पुजारी भिड गए। बात इतनी बढ गई कि दोनों में गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदि के गादीपति महंत महावीर नाथ, गोरखपु के महंत शंकर नाथ जी के साथ गर्भगृह में दर्शन कने पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। इस पर बहस शुरू हुई जो विवाद में बदल गई।

नंदीहॉल में पुजारी और संतों को एक-दूसरे से अलग किया गया।
गर्भगृह में धक्का-मुक्की
धक्का-मुक्की में पुजाी महेश शर्मा नीचे गिर गए। यह विवाद गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल तक पहुंच गया जहां सुरक्षा कर्मिषें ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए। वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि सुबह महावीरनाथ ने चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। हमने उन्हें मंदिर के नियम बताए तो उन्होंने अभद्र भाषा बोलते हुए गर्भगृह में गालियां दी। मना करने पर मुझे धक्का दिया। बाहर आकर भी उन्होंने गालियां दीं। मारपीट की कोशिश की और देख लेने की धमकी तक दी। मंदिर के नियमों को ताक में रखकर लगातार चिल्लाते रहे। हमने महाकाल मंदिर प्रशासक को शिकायत दर्ज कराई है।
महावीर का आरोप- पुजारी ने की अभद्रता
ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ ने बताया कि सुबह महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश ने गर्भगृह में विवाद किया। उन्होंने मेरे साथ आए शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता भी की। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और विवाद करने लगे। फिलहाल हमने साधु-संतों के साथ मंदिर प्रशासक को एक ज्ञापन दिया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दीपावली के बाद ट्रेन की मारामारी, दिल्ली-मुंबई रूट की 42 ट्रेनें फुल

नई दिल्ली. दीपावली का पर्व समाप्त होते ही अब घर वापसी की बजाय कामकाज की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले मजदूर, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। इस बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई रूट की अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। रेलवे के मुताबिक अब तक 42 ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं। इनमें एक भी सीट खाली नहीं है। वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है।
स्टेशन पर लंबी कतारें
प्रयागराज जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर सुबह से शाम तक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी हैं, लोग घंटों इंतजार के बाद भी निराश लौट रहे हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी मुश्किल हो गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर टिकट खुलते ही सेकंडों में बुक हो रहे हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, दीपावली के बाद हर साल यही स्थिति बनती है। इस बार भीड़ अक्टूबर महीने के अंत तक बनी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ की संभावना है, क्योंकि रविवार और अगले दिन सोमवार से कामकाज शुरू होगा।
प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह पैक
रिग्रेट ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस, वंदे भारत, राजधानी, बाबाधाम, शिवगंगा, नंदन कानन, पूर्वा, महाबोधी, स्वतंत्रता सेनानी, सीमांचल, स्वर्णजयंती, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी सभी कोच पूरी तरह भर चुके हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड धंसा, बाल-बाल बची जान

सबरीमाला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार सुबह सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए जाते समय एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। उनका हेलीकॉप्टर केरल के पथानामथिट्टा जिले के प्रमादम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में लैंडिंग के दौरान अचानक कंक्रीट के गड्ढे में धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अग्निशमन दल ने तुरंत हेलीकॉप्टर को हाथ से धक्का देकर उन्हें बाहर निकाला। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। राष्ट्रपति मुर्मू सुरक्षित सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना हो गईं। मौसम खराब होने के कारण यह वैकल्पिक लैंडिंग साइट बनाई थी, जहां कंक्रीट पूरी तरह नहीं जमा था।
कैसे धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि मौसम खराब होने की वजह से यह तय किया था कि राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंबा के पास निलक्कल में नहीं की जाए। उसके बाद स्टेडियम में लैंडिंग की योजना बनी थी, तो तुरंत ही मंगलवार देर रात स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया था। सुबह तक कंक्रीट पूरी तरह से जमा नहीं हो पाया। हेलीकॉप्टर के उतरते ही कंक्रीट में गड्ढे बन गए, जिसमें हेलीकॉप्टर धंस गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में फौजी की कमर से पिस्टल चोरी, बीचबचाव कराने आए कार सवार पिस्टल लेकर हुए फरार

ग्वालियर. शहर में मंगलवार शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास उस समय हंगामा मच गया जब श्रीनगर में पदस्थ सेना के एक हवलदार का झगडा एक्टिवा सवार से हो गया। कहा-सुनी से शुरू हुआ झगडा हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान हवलदार की 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। दरअसल बीच बचाव करने पहुंचे कुछ युवक भीड का फायदा उठाकर उसकी लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गए, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है।

सेना के हवलदार की पिस्टल चोरी होने के बाद हंगामा करने वालों को संभालती पुलिस। - Dainik Bhaskar
क्या है पूरा मामला
हजीरा आरा मिल गांधी विद्यालय के पास रहने वाले 34 वर्षीय प्रेम नारायण पुत्र राधेश्याम बाथम सेना में हवलदार है और फिलहाल श्रीनगर के ईएमई बटालियन में पदस्थ है। वह दिवाली मनाने के लिए 3 अक्टूबर को एक माह की छुट्टी पर ग्वालियर आए हुए है। मंगलवार शाम को वे अपने साथियों भूरे परिहार, संतोष झा और रितेश तोमर के साथ स्टेशन रोड स्थित बस स्टैंड के पास चाय पीने निकले थे। बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर उनकी कार एमपी07-सीएफ-8827 का एक एक्टिवा (क्रमांग एमपी07 एसके-6898) से मामूली एक्सीडेंट हो गया। इसी बात पर फौजी और उसके दोस्तों ने एक्टिवा सवार सक्षम शर्मा से कहा-सुनी की जो मारपीट में बदल गई। झगडा बढने से वहां भीड जमा हो गई।
कार से आए लडके पिस्टल लेकर कर चले गए
जब फौजी और उसके साथी एक्टिवा सवार से मारपीट कर रहे थे तो वहां काफी भीड थी। लोग समझा रहे थे लेकिन फौजी मानने को तैयार नहीं था। इसी समय वहां एक अन्य कार एमपी07-जेड क्यू- 9208 सवार तीन से चार लडके उतरे और झगडे के बीच में घुसकर बीचबचाव करने लगे। इसके बाद भीड के बीच में से कार सवार तेजी से निकले और अपनी कार में सवार होक निकल गए। कुछ देर बाद हवलदार ने कम पर लगी पिस्टल चेक की तो वह नही थी। पिस्टल 32 बोर की लाइसेंसी थी। फौजी ने जम्मू से यह लाइसेंस बनवाया था।
पुलिस ने एक्टिवा के नंबर के आधार पर दबिश दी
घटना की सूचना पर एएसपी अनु बेनीवाल ने तत्काल अलग-अलग पुलिस पार्टियों को पड़ताल करते हुए दबिश के लिए रवाना किया। पुलिस ने एक्टिवा के नंबर के आधार पर सक्षम उर्फ शिवम शर्मा के सुरेश नगर के एड्रेस पर दबिश दी तो पता चला कि उसके साथ फौजी व उसके साथियों ने काफी मारपीट की है और वह अकेला था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 42 मिनट में 10 लाख की चोरी

ग्वालियर. शातिर चोरों ने एक शिक्षक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ 42 मिनट में चोरों ने चार कमरों और दो अलमारियों के ताले तोड़ डाले और सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की खास बात यह रही कि शिक्षक के घर में सेंध लगाने से पहले चोरों ने दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया। फिलहाल मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया
ग्वालियर के मुरार स्थित आर्य नगर गली नंबर-01 में रहने वाले शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में धनतेरस की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। शिक्षक और उनका परिवार 18 अक्टूबर को गोअरकलां, भिंड अपने गांव गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर दो चोर रपटा (नदी) की तरफ़ से घर में घुसे। रात 2:32 बजे चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने घर के चारों कमरों और दो अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने 2 सोने की चेन, 7 अंगूठियां, 2 जोड़ी कान के झुमके, चांदी की पायल और बिछिया. बच्चों के सोने के कड़े और करीब 15 हजार रुपए नकद ले गए। कुल चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया जा रहा है। चोर लगभग 3:14 बजे उसी रास्ते से फरार हो गए, जिससे वे आए थे। चोरी का पता परिवार के लौटने पर चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैमरे के फुटेज से पहचान गया फरियादी
शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे पहले चोर दो घरों को और निशाना बना चुके थे। फरियादी शुभेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान हुई है। पुलिस का कहना मामले में टीआई मुरार मैना पटेल का कहना है कि चोरी की वारदात हुई है। मामले की जांच कर पड़ताल की जा रही है। जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे।