राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

25 नवंबर को राममंदिर में PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण, भागवत आएंगे, अमिताभ-सचिन समेत कई हस्तियों को न्योता

नई दिल्ली. अयोध्या के राममंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बटन दबाकर ध्वज को फहराएंगे, उनके साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए 12 बजे से 12.30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त तय किया गया है।

राममंदिर के शिखर पर मॉक ड्रिल के दौरान मंगलवार को झंडा फहराया गया। - Dainik Bhaskar
ध्वज फहराते ही मंदिर परिसर में घंटे-घड़ियाल बजने लगेंगे
बटन दबाने के बाद 10 सेकेंड में ही ध्वज हवा में फहराने लगेगा। केसरिया रंग के खास ध्वज पर सूर्य, ॐ और कोविदार (अयोध्या का शाही वृक्ष, जो कचनार के नाम से जाना जाता है) के प्रतीक बने हुए हैं। ये सभी चिह्न सूर्यवंश के प्रतीक है। ध्वज को वैदिक मंत्रों के बीच सलामी दी जाएगी। ध्वज फहराते ही मंदिर परिसर में घंटे-घड़ियाल बजने लगेंगे। वहीं, राममंदिर के शिखर पर मंगलवार को ध्वजा फहरा कर ट्रायल किया गया। इसके अलावा ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां देखने सीएम योगी भी अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 42 फीट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी पताका फहराएगी, जो 3 किलोमीटर दूर से दिखेगी।

राम मंदिर ट्रस्ट ने यह वीडियो जारी किया है। इस शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कल पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक, शाह कल पटना में नीतीश से मिलेंगे

नई दिल्ली. बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ लेगी। इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि गृह मंत्री अमित शाह शपथ से ठीक एक दिन पहले पटना पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची यहीं पर अंतिम रूप से तय की जाएगी।

दिल्ली में शाह के आवास पहुंचे नड्डा। आज जदयू नेताओं के साथ बैठक। - Dainik Bhaskar
दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
बिहार चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद नीतीश कुमार 20 नवंबर को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने 3 मार्च 2000 को पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी, दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को, तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को, चौथी बार 22 फरवरी 2015 को, पाँचवीं बार 20 नवंबर 2015 को और छठी बार 27 जुलाई 2017 को शपथ ली थी। सातवीं बार 16 नवंबर 2020 को, आठवीं बार 10 अगस्त 2022 को और नौवीं बार 28 जनवरी 2024 को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी। अब 20 नवंबर 2025 को नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में धूमधाम से अपनी 10वीं शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल के गठन पर मंथन, बीजेपी के 15 मंत्री संभव
नई सरकार में मंत्रियों को लेकर जारी सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों के अनुसार नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के कुल 15 मंत्री शामिल हो सकते हैं, जिनमें कई नए चेहरे भी शामिल होंगे। जबकि 20 नवंबर को डिप्टी सीएम सहित लगभग 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली में एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इसी बैठक में मंत्रियों के नाम पर विस्तृत चर्चा की गई।
विधायक दल की बैठक
बुधवार को पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चयन और शपथ ग्रहण की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा बीजेपी विधायक दल की अलग बैठक भी बुलाई गई है जिसमें विधायक दल का नेता और डिप्टी सीएम का नाम फाइनल हो सकता है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में केंद्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे, जो प्रक्रिया की देखरेख करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में 76 CRPF जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड हिड़मा और 4 अन्य नक्सलियों को भी ढेर

जगदलपुर. देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल माड़वी हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारा गया है। उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है। गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को हिड़मा को खत्म करने के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित मरेडमिल्ली के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी ऑपरेशन में हिड़मा डेडलाइन से 12 दिन पहले ही मार गिराया गया है।

मुठभेड़ में नक्सली नेता माड़वी हिड़मा मारा गया। जवानों ने मारेडमिल्ली के जंगल से हथियार भी बरामद किए हैं। - Dainik Bhaskar
हिड़मा 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड
हिड़मा पिछले 2 दशक में हुए 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। इसमें 2010 दंतेवाड़ा हमला भी शामिल है, जिसमें 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा 2013 में झीरम घाटी हमले, 2021 सुकमा-बीजापुर हमले में भी हिड़मा की भूमिका रही है।
एर्राबोर थाना क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ हुई
इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में भी एक दूसरी मुठभेड़ हुई है, इसमें नक्सलियों के घायल होने की खबर है। दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन टीम से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट: हमास की तरह ड्रोन हमले की थी प्लानिंग, NIA की जांच में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को आत्मघाती हमला करने वाले व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े आतंकी हमास के स्टाइल में रॉकेट और ड्रोन से हमले की प्लानिंग कर रहे थे। एनआईए की पूछताछ में आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के एक और साथी, जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश ने इस बात का खुलासा किया है। दानिस को एनआईए ने चार दिन पहले श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है।
पहले ड्रोन बना चुका है आरोपी
एनआईए ने कहा कि दानिश को छोटे ड्रोन हथियार बनाने का अनुभव है। उनके आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए डॉ. उमर को तकनीकी मदद दी। वह हमले की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। वह ड्रोन को मॉडिफाई करके आतंकी हमलों के लिए तकनीकी मदद कर रहा था और रॉकेट बनाने की कोशिश भी कर रहा था।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की थी प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि दानिश ने बड़ी बैटरियों से शक्तिशाली ड्रोन बनाने की कोशिश की थी। इन ड्रोनों का इस्तेमाल भीड़-भाड़ वाली जगहों पर करना था। ताकि ब्लास्ट में ज्यादा से ज्यादा मौत हो। दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी आमिर राशिद अली को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। उमर ने आखिरी बार अली से ही बातचीत की थी। वहीं, धमाके में इस्तेमाल कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी और वह इसे खरीदने के लिए दिल्ली आया था। आमिर को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इस केस में अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में ऐतिहासिक ठंड, भोपाल में टूटा 87 साल का रिकार्ड, पारा पहुंचा 5.2 डिग्री पर

भोपाल. प्रदेश में इस बार सर्दी ने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 87 वर्षों में नवंबर माह का सबसे कम तापमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नवंबर 1938 में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा था। इसके बाद 1975 में यह 6.4 डिग्री और 2025 में भी 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब नवंबर में तापमान इतने निचले स्तर पर पहुंचा है। प्रदेश में ठंड इतनी तेज पड़ी कि 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। ठिठुरन बढ़ने की वजह उत्तर भारत और राजस्थान की ओर से आ रही बर्फीली व शुष्क हवाएं बताई जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिन छोटे होने और सूर्य की तिरछी किरणें पड़ने से भी ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जेएएच में शराब पीने का मामला, डीन से अभद्रता, जूडा के अल्टीमेटम के बाद हुई FIR

ग्वालियर. जेएएच न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन (गर्ल्स हॉस्टल) के पास कार का दरवाजा खोलकर खुलेआम शराब पी रहे युवकों ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ और उनके वाहन चालक से अभद्रता की थी। घटनाक्रम दो दिन पहले का बताया जा रहा है। अभद्रता और बहसबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिस पर कंपू थाना में मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस ने घटना के समय मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़कर उनका जांच सैंपल लिया था। ब्लड सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा गया था। रविवार को एफआईआर की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आईजी को ज्ञापन देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कंपू थाना में अभद्रता करने वाले दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
दो युवक कार का गेट खोलकर शराब पार्टी कर रहे थे
कंपू थाना में शिकायत करते हुए ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के वाहन के चालक सौरभ कुशवाह ने बताया था कि शनिवार की रात वह डीन के साथ अस्पताल व परिसर के निरीक्षण पर था। निरीक्षण के दौरान जब मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. धाकड़ जेएएच के न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन (गर्ल्स हॉस्टल) के सामने पहुंचे तो यहां दो युवक कार का गेट खोलकर शराब पार्टी कर रहे थे। डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के कहने पर जब वाहन चालक सौरभ वाहन को रोककर शराब खोरी कर रहे युवकों से पूछताछ करने के लिए उतरा। जिस पर युवकों ने अपनी पहचान अनिकेत प्रताप सिंह राठौर और मोहसिन खान बताते हुए गालियां देते हुए हमला कर दिया। जिसमें वाहन चालक सौरभ और डीन डॉ. धाकड़ बाल-बाल बचे थे। तत्काल कंपू थाना को सूचना दी थी, जिस पर कंपू पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। अब पुलिस ने दोनों युवक अनिकेत और मोहसिन खान पर डीन के वाहन चालक सौरभ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
फोरेंसिक रिपोर्ट में भी ब्लड में आई शराब
इस मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ से अभद्रता करने वाले दोनों व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा था। पुलिस की फोरेंसिक लैब में जब सैंपल की जांच की गई है तो दोनों युवकों के ब्लड में अल्कोहल (शराब) की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट से पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है। जिसके बाद ही कंपू थाना पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया है। अब मेडिकल कॉलेज की तरफ से एक चर्चा यह भी है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एमटीए और जूडा ने की थी कार्रवाई की मांग
घटना के विरोध में एमटीए अध्यक्ष डॉ. अक्षय निगम, सचिव डॉ.अनुराग चौहान और जूडा अध्यक्ष डॉ. पूजा रावत व उपाध्यक्ष डॉ. धुंआराम गुर्जर के नेतृत्व में आईजी और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से डीन के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया

नई दिल्ली. अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट्स पर लगे 50 प्रतिशत रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। इससे करीब 1 अरब डॉलर (लगभग ₹9,000 करोड़) के कृषि निर्यात को बड़ी राहत मिलेगी। ये छूट 12 नवंबर को व्हाइट हाउस के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर से जारी हुआ और 13 नवंबर से लागू हो गया है। अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। अमेरिका में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ने के कारण ट्रम्प प्रशासन बैकफुट पर आ गया।

अमेरिकी मार्केट में एग्री प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने से ट्रम्प ने यह फैसला लिया है। - Dainik Bhaskar
9 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया
वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को एग्री एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर (₹22 हजार करोड़) का था, जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया है। इस बात की जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 17 नवंबर को दी है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने कहा कि इससे इंडियन एक्सपोर्टर्स को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगी।
ट्रेड डील भी जल्द हो सकती है
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब लगभग अंतिम चरण में है। भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका की भारतीय बाजार में पहुंच की मांग, 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और कच्चे तेल पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत ड्यूटी जैसे मुद्दों पर सहमति लगभग बन चुकी है। उन्होंने कहा हम जल्द ही इसे फाइनल करेंगे। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर इस साल फरवरी से बातचीत चल रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट-आतंकी उमर का श्रीनगर से एक और साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया। आरोप है कि जसीर आतंकी उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था। विस्फोट के लिए ड्रोन मॉडिफाई करता था और रॉकेट बनाने की भी कोशिश की थी। एनआईए के मुताबिक जसीर आतंकी उमर का प्रमुख सहयोगी है। वह अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। दिल्ली ब्लास्ट में इसकी सक्रिय भूमिका रही है। डॉ. उमर के साथ मिलकर ब्लास्ट की प्लानिंग में शामिल था।

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुंडई i20 कार में धमाके से 15 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा घायल हैं। - Dainik Bhaskar
ब्लास्ट से पहले उमर को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए
वहीं दिल्ली से गिरफ्तार आमिर राशिद अली को लेकर खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट से पहले उसने उमर को सेफ हाउस (सुरक्षित ठिकाने) उपलब्ध कराए, आईईडी बनाने में भी मदद की थी। ये दलील सोमवार को एनआईए ने स्पेशल एनआईए कोर्ट में आमिर की कस्टडी पाने के लिए दीं।
रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार आमिर को आज कोर्ट में पेश किया गया था। पूरी सुनवाई बंद कमरे में हुई। यहां केवल मामले से जुड़े अधिकारी और वकील मौजूद रहे। एनआईए ने लंबी हिरासत की डिमांड की थी। दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार आमिर के ही नाम है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के 122 IAS अफसरों की मसूरी में ट्रेनिंग

भोपाल. एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी ने मोहन सरकार के 39 कलेक्टरों, एक संभागायुक्त समेत 122 आईएएस अफसरों को 5 जनवरी से 30 जनवरी तक मसूरी में प्रशिक्षण के लिए तलब किया है। इसको लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इन अधिकारियों का समय से रजिस्ट्रेशन कराने और रिलीव करने की बात कही गई है। हालांकि इन 122 अफसरों में से 39 कलेक्टरों का ट्रेनिंग में नहीं जाना भी तय माना जा रहा है क्योंकि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए इन्हें मिड करियर ट्रेनिंग के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रदेश के 39 कलेक्टरों का सिलेक्शन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इसमें उज्जैन संभागायुक्त के अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा जैसे बड़े शहरों के कलेक्टर शामिल हैं। इसके साथ ही मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में विभाग प्रमुख के उप सचिव और सचिव के रूप में काम करने वाले आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट किया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे, बोले-बिहार की जीत चलते चुनाव में छुट्‌टी मनाने वालों के लिए सबक

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। वे प्रदेश के पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के घर विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम डॉ. यादव ने बिहार जीत पर कहा कि यह कुशल नेतृत्व की जीत है। साथ ही कहा कि बिहार चुनाव में जीत, चलते चुनाव में छुट्‌टी पर चले जाने वालों के लिए सबक है। लाल सिंह आर्य की बेटी प्रियंका का विवाह आयोजन में सोमवार को सीएम ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

ग्वालियर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। - Dainik Bhaskar
बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई
प्रधानमंत्री ने जब से 2014 के बाद एनडीए के नायक के रूप में कमान संभालने के बाद हमने सबने देखा है कि देश में किस तरह से सुशासन के मापदंड स्थापित हो रहे हैं। यह बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई। कहीं बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई। साथ ही सीएम ने सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी है।

वाहन में बैठते समय ज्ञापन को पढ़ते सीएम डॉ. मोहन यादव।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया
सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के करीब सीएम का विमानतल पर आगमन हुुआ। मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल नगर तक पुलिस के जवान तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम एयरपोर्ट से विवाह स्थल तक पहुंचे, लेकिन उससे पहले एयरपोर्ट पर वह मीडिया से रूबरू हुए हैं।