LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे, बोले-बिहार की जीत चलते चुनाव में छुट्‌टी मनाने वालों के लिए सबक

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। वे प्रदेश के पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के घर विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम डॉ. यादव ने बिहार जीत पर कहा कि यह कुशल नेतृत्व की जीत है। साथ ही कहा कि बिहार चुनाव में जीत, चलते चुनाव में छुट्‌टी पर चले जाने वालों के लिए सबक है। लाल सिंह आर्य की बेटी प्रियंका का विवाह आयोजन में सोमवार को सीएम ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

ग्वालियर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। - Dainik Bhaskar
बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई
प्रधानमंत्री ने जब से 2014 के बाद एनडीए के नायक के रूप में कमान संभालने के बाद हमने सबने देखा है कि देश में किस तरह से सुशासन के मापदंड स्थापित हो रहे हैं। यह बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई। कहीं बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई। साथ ही सीएम ने सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी है।

वाहन में बैठते समय ज्ञापन को पढ़ते सीएम डॉ. मोहन यादव।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया
सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के करीब सीएम का विमानतल पर आगमन हुुआ। मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल नगर तक पुलिस के जवान तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम एयरपोर्ट से विवाह स्थल तक पहुंचे, लेकिन उससे पहले एयरपोर्ट पर वह मीडिया से रूबरू हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *