अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया
नई दिल्ली. अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट्स पर लगे 50 प्रतिशत रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। इससे करीब 1 अरब डॉलर (लगभग ₹9,000 करोड़) के कृषि निर्यात को बड़ी राहत मिलेगी। ये छूट 12 नवंबर को व्हाइट हाउस के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर से जारी हुआ और 13 नवंबर से लागू हो गया है। अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। अमेरिका में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ने के कारण ट्रम्प प्रशासन बैकफुट पर आ गया।

9 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया
वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को एग्री एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर (₹22 हजार करोड़) का था, जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया है। इस बात की जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 17 नवंबर को दी है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने कहा कि इससे इंडियन एक्सपोर्टर्स को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगी।
ट्रेड डील भी जल्द हो सकती है
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब लगभग अंतिम चरण में है। भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका की भारतीय बाजार में पहुंच की मांग, 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और कच्चे तेल पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत ड्यूटी जैसे मुद्दों पर सहमति लगभग बन चुकी है। उन्होंने कहा हम जल्द ही इसे फाइनल करेंगे। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर इस साल फरवरी से बातचीत चल रही है।

