जेएएच में शराब पीने का मामला, डीन से अभद्रता, जूडा के अल्टीमेटम के बाद हुई FIR
ग्वालियर. जेएएच न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन (गर्ल्स हॉस्टल) के पास कार का दरवाजा खोलकर खुलेआम शराब पी रहे युवकों ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ और उनके वाहन चालक से अभद्रता की थी। घटनाक्रम दो दिन पहले का बताया जा रहा है। अभद्रता और बहसबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिस पर कंपू थाना में मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस ने घटना के समय मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़कर उनका जांच सैंपल लिया था। ब्लड सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा गया था। रविवार को एफआईआर की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आईजी को ज्ञापन देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कंपू थाना में अभद्रता करने वाले दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
दो युवक कार का गेट खोलकर शराब पार्टी कर रहे थे
कंपू थाना में शिकायत करते हुए ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के वाहन के चालक सौरभ कुशवाह ने बताया था कि शनिवार की रात वह डीन के साथ अस्पताल व परिसर के निरीक्षण पर था। निरीक्षण के दौरान जब मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. धाकड़ जेएएच के न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन (गर्ल्स हॉस्टल) के सामने पहुंचे तो यहां दो युवक कार का गेट खोलकर शराब पार्टी कर रहे थे। डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के कहने पर जब वाहन चालक सौरभ वाहन को रोककर शराब खोरी कर रहे युवकों से पूछताछ करने के लिए उतरा। जिस पर युवकों ने अपनी पहचान अनिकेत प्रताप सिंह राठौर और मोहसिन खान बताते हुए गालियां देते हुए हमला कर दिया। जिसमें वाहन चालक सौरभ और डीन डॉ. धाकड़ बाल-बाल बचे थे। तत्काल कंपू थाना को सूचना दी थी, जिस पर कंपू पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। अब पुलिस ने दोनों युवक अनिकेत और मोहसिन खान पर डीन के वाहन चालक सौरभ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
फोरेंसिक रिपोर्ट में भी ब्लड में आई शराब
इस मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ से अभद्रता करने वाले दोनों व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा था। पुलिस की फोरेंसिक लैब में जब सैंपल की जांच की गई है तो दोनों युवकों के ब्लड में अल्कोहल (शराब) की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट से पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है। जिसके बाद ही कंपू थाना पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया है। अब मेडिकल कॉलेज की तरफ से एक चर्चा यह भी है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एमटीए और जूडा ने की थी कार्रवाई की मांग
घटना के विरोध में एमटीए अध्यक्ष डॉ. अक्षय निगम, सचिव डॉ.अनुराग चौहान और जूडा अध्यक्ष डॉ. पूजा रावत व उपाध्यक्ष डॉ. धुंआराम गुर्जर के नेतृत्व में आईजी और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से डीन के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

