LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में 76 CRPF जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड हिड़मा और 4 अन्य नक्सलियों को भी ढेर

जगदलपुर. देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल माड़वी हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारा गया है। उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है। गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को हिड़मा को खत्म करने के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित मरेडमिल्ली के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी ऑपरेशन में हिड़मा डेडलाइन से 12 दिन पहले ही मार गिराया गया है।

मुठभेड़ में नक्सली नेता माड़वी हिड़मा मारा गया। जवानों ने मारेडमिल्ली के जंगल से हथियार भी बरामद किए हैं। - Dainik Bhaskar
हिड़मा 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड
हिड़मा पिछले 2 दशक में हुए 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। इसमें 2010 दंतेवाड़ा हमला भी शामिल है, जिसमें 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा 2013 में झीरम घाटी हमले, 2021 सुकमा-बीजापुर हमले में भी हिड़मा की भूमिका रही है।
एर्राबोर थाना क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ हुई
इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में भी एक दूसरी मुठभेड़ हुई है, इसमें नक्सलियों के घायल होने की खबर है। दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन टीम से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *