राष्ट्रीय

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

POK में घुसे 15 कमांडो, 4 आतंकी कैंप तबाह, 8 आतंकी ढेर

पाक अधिकृत कश्मीर. भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर एक बार फिर आतंकी कैंप को तबाह कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 15 भारतीय कमांडो ने राजौरी व पुंछ जिलों के मध्य से नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लांचिंग पैड को तबाह कर दिया है। भारतीय कमांडो की इस कार्रवाई में 8 आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है।

आतंकी शिविरों पर कार्रवाई
पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली क्षेत्र में आतंकियों के शिविरों पर बड़ी कार्रवाई के लिए 12 से 15 कमांडो ने शनिवार रात पैदल ही सीमा पार की थी। आतंकी कैंप तबाह करने के बाद सभी जांबाज कमांडो सकुशल वापस लौट आए हैं।

बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, POK में मौजूद आतंकी कैंप में बड़े आतंकी हमले की तैयारी की जा रही थी। यह हमला राजौरी या पुंछ में किया जा सकता था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता सूचना मिली थी कि LOC के पार इन लांचिंग पैड में बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है। इन लांचिंग पैड पर पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी ISI और बैट टीम की हलचल भी बढ़ गई थी। वहीं  पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली जिले के पुलिस अधीक्षक रियाज मुगल ने कहा है कि भारतीय सेना की गोलीबारी में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग की मौत हुई है। पाकिस्तान पिछली बार की तरह अभी भी आतंकी गतिविधियों को छिपाने का प्रयास कर रहा है।

सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, आतंकी घुसपैठ रोकी
इधर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी, जैसा कि दावा किया गया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोमवार की सुबह 2 आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखा गया था, जिन्हें भारतीय कमांडो ने सफलतापूर्वक रोक दिया था।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल. राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई स्थानों में सोमवार को पूरे दिन रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी रहा। मध्य प्रदेश में वर्तमान में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इसके कारण वर्षा के आसार बन रहे हैं। सोमवार को गुना में चार, इंदौर 2.4, सतना दो, मालाजखंड में दो, धार में दो, शिवपुरी में दो, उज्जैन में 0.6 और सागर में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मध्य क्षेत्र में वर्षा के आसार इसलिये बने
मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्व-उत्तर और छत्तीसगढ़ के हिस्से में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय था। साथ ही चक्रवाती घेरा भी था। एक दिन पहले यह चक्रवाती घेरा प्रदेश के मध्य क्षेत्र में आ गया। इससे प्रदेश के मध्य क्षेत्र में वर्षा के आसार बने।

अगले दो दिन वर्षा के आसार
विभाग का अनुमान है कि यह प्रणाली महज 24 घंटे के लिए बनी थी। यह स्वत: कमजोर पड़ रही है, इसके बाद से मंगलवार से मौसम खुलेगा। वहीं उत्तरी मध्यप्रदेश में अगले दो दिन वर्षा के आसार बने हुए हैं। सिंह ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य में बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा से मप्र में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर रायपुर, गोपालपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

सिंधिया ने जनता से पूछा- शिव-ज्योति की जोड़ी पसंद है

शिवपुरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने शर्त रखी है। उन्होंने पिछोर की जनता से कहा कि एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं। प्रीतम लोधी को विधायक तुम बनाओ, पिछोर को जिला बनाकर मैं दूंगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पिछोर में आयोजित जनदर्शन और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपनों को टूटने नहीं दूंगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी ने किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। इसी के चलते कांग्रेस सरकार को गिराना पड़ा।

सिंधिया ने जनता से पूछा – कौन सी जोड़ी पसंद है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र बांटे। हमारे किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया। दिया नहीं। सीएम शिवराज सिंह ने ढाई हजार करोड़ रुपए सहकारिता बैंक को दिए हैं। साथ ही बेरोजगार नौजवानों के लिए सीखो कमाओ योजना लागू की है। सिंधिया ने मंच से कहा कि आप कौन सी जोड़ी को चाहते हैं। छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी या फिर शिव-ज्योति की जोड़ी। फैसला आपके हाथ में है।

सीएम बोले- शिव-ज्योति की जोड़ी बहाएगी विकास की गंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि शिव-ज्योति की जोड़ी पिछोर में विकास की गंगा बहाएगी। सीएम ने मंच से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की भी बात कही है। सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत चांद पर झंडा फहराने वाला है। सीएम ने कहा कि मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी रहेगी। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए प्रीतम लोधी ने कहा कि वह कभी क्षेत्र की जनता को पीठ नहीं दिखाएंगे। वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। बता दें कि पिछोर विधानसभा में पिछले 30 सालों से कांग्रेस का कब्जा है।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ISIS की विचारधारा वाले शख्स को NIA ने जबलपुर से किया गिरफ्तार

जबलपुर. नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा वाले शख्स को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम कासिफ खान है। उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल पर देश में आतंक फैलाने की साजिश रचने का आरोप है। NIA की टीम ने प्रेसनोट जारी किया है।

टीम के मुताबिक कासिफ मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्‌टरपंथी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करता था। उस पर आतंकी संगठन से संपर्क का भी आरोप है। एनआईए ने कासिफ को जबलपुर के रहने वाले सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है। तीनों को मई 2023 में दबिश देकर गिरफ्तार किया था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

Luna 25 vs Chandrayaan-3 Precaution-क्या शॉर्टकट रूट की वजह से क्रैश हो गया रूस का LUNA-25, चन्द्रयान-3 को लेकर सावधान है ISRO

नई दिल्ली. Russia का चांद पर भेजा गया यान Luna-25 चन्द्रमा की सतह पर क्रैश हो चुका है। रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस (Roscosmos) ने यह माना है कि उनसे गलत पैरामीटर्स सेट हुए। डेटा एनालिसिस में गलती हुई। जिससे यान गलत ऑर्बिट में गया और क्रैश हो गया। सवाल यह उठ रहा है कि जल्दी पहुंचने के चक्कर में क्या शॉर्टकट रूट पकड़ना ही रूस को भारी पड़ा? चन्द्रयान-3 को लेकर क्या तैयारी है?
चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर रूस का 47 वर्ष का सपना टूट गया। कुछ दिन पूर्व इसरो के पूर्व वैज्ञानिक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इतिहास देखिये। जो भी डायरेक्ट पाथ पर चंद्रमा के लिये मिशन भेजे गये हैं। उनमें 3 में से एक मिशन फेल हुआ है। चन्द्रयान -3 ने जो रास्ता लिया था उस पर फेल होने की आशंका कम रहती है।

अलग-अलग प्रकार के मून मिशन 

1. फ्लाईबाई- यानी चंद्रमा के बगल से गुजरने वाला मिशन.
2. ऑर्बिटर यानी चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाने वाला मिशन.
3. इम्पैक्ट यानी चंद्रमा की सतह पर यंत्र गिराने वाला मिशन.
4. लैंडर यानी चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग.
5. रोवर यानी चंद्रमा की जमीन पर रोबोटिक स्वचालित यंत्र उतारना.
6. रिटर्न मिशन यानी वहां से कोई सामान लेकर आने वाला मिशन.
7. क्रू मिशन यानी इंसान को चांद पर पहुंचाना.

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

CM के पैर तक पहुंचा सांप, सुरक्षा में भारी चूक

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। दरअसल, बिलासपुर में जब भूपेश बघेल मीडिया को संबोधित कर रहे थे तब अचानक सांप उनके पैर के पास तक पहुंच गया। उस समय उनके पास कई मीडियकर्मी और कई अन्य लोग भी थे। इन सबके बीच खड़े सीएम भूपेश बघेल के पैर के नजदीक तक सांप पहुंच गया। सांप को देखते ही वहां मौजूद लोग सहम गए और सोचने लगे क्या करें। उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने जो कहा वो हैरान करने वाला है।

बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था
बता दें कि मीडिया से बात करते समय सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास सांप पहुंच गया। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं मैं बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था। ये कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप को ना मारने हिदायत दी। सीएम बघेल ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि सांप को जाने दें। इससे डरने की जरूरत नहीं है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बेकाबू कंटेनर से टकराईं 5 गाड़ियां

मुंबई.बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक कंटेनर के पलट जाने से पांच कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे के मुताबिक, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास हुए हादसे में कम से कम दो की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए है। हादसा आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब उस वक्त हुआ जब पुणे से मुंबई आने वाली लेन पर एक कंटेनर पलट गया। जिसके कारण पुणे की ओर से आने वाली लेन कुछ समय के लिए बाधित हो गई। घायलों को कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की पीड़ितों की हालत गंभित बताई जा रही है।

एक अन्य दुर्घटना में, रविवार सुबह मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक किशोर ने मर्सिडीज को टक्कर मार दी। दरअसल किशोर जिस कार को चला रहा था, वह उसके नियंत्रण से बाहर हो गई थी। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 19 वर्षीय कॉलेज छात्र जय बनसोडे के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाणे के भयंदर निवासी बनसोडे अपने रिश्तेदार की कार चला रहा था। सी-लिंक पर कार को टक्कर मारने के बाद वह मौके से भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि घटना के समय बनसोडे नशे में नहीं था।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित को कप्तानी, राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी

नई दिल्ली. एशिया कप के लिए BCCI ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। सबसे चर्चित नंबर-4 की पोजिशन पर श्रेयस के साथ बैटर सूर्यकुमार यादव और 20 साल के तिलक वर्मा का भी सिलेक्शन हुआ है। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड जारी किया गया, वहीं संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद रहे।

पाकिस्तान-श्रीलंका में 30 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप A में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP में हारी 39 सीटों में से 10 पर भाजपा में बगावत

भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा ने हारी हुई जिन 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से 10 पर बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में बागियों ने ही भाजपा के समीकरण बिगाड़ दिए थे। लिहाजा इस बार वरिष्ठ नेताओं को डैमेज कंट्रोल में लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ सीटों पर असंतुष्टों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। भाजपा से पहली प्रतिक्रिया पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की आई। उन्हें शहपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। धुर्वे शहपुरा की बजाय डिंडौरी से टिकट मांग रहे हैं। वहीं, पिछले चुनाव में बागी बने और पार्टी छोड़ चुके लोगों को टिकट देने से भी कई सीटों पर भाजपा में नाराजगी सामने आ रही है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में पिछली बार चुनाव लड़ चुके 16 लोगों के टिकट काटे गए हैं। इन सीटों पर ही सबसे अधिक विरोध के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं। घोषित प्रत्याशियों को लेकर बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ में एक गुट नाराज है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में बगावत के सुरों को साधने की कोशिश की है। दावेदार खामोश हैं। वो मान गए हैं या फिर समय के इंतजार में हैं, इसे लेकर पार्टी आशंकित है। एक महिला नेत्री इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने सर्वे पर ही सवाल खड़े कर दिए। बोलीं- ये कैसा सर्वे कि मेरी सीट पर ऐसी महिला को टिकट दे दिया गया, जो पिछले पंचायत चुनाव में मुझसे हार गई थी।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर होटल में अमित शाह ने चंबल की 34 सीट पर अध्यक्षों और मुखियाओं की क्लास ली इस बार हारे तो समझ लेना

ग्वालियर. भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद अमित शाह ने होटल में संगठन की बैठक ली। इसमें ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीट पर वन टू वन किया है। यहां जिन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार हार रही है, वहां के नेताओं, मंडल अध्यक्षों और मुखियाओं की क्लास ली है। उनको नसीहत तक दे डाली है कि इस बार हारे तो समझ लेना। जिन सीट पर विरोध है, उन पर भी अमित शाह ने विरोध करने वालों की क्लास ली है। बिना वजह मीडिया में जाकर दावा कर पार्टी की छवि खराब करने पर भी शाह ने नाराजगी दिखाई है। गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ सीट पर अच्छा काम और भाजपा की जीत की संभावनाएं बढ़ने पर प्रशंसा भी की है। यही कारण था कि सवा दो घंटे चलने वाली संगठन की बैठक 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली।

अंचल के नेताओं की अच्छी तरह क्लास ली
ग्वालियर दौरे पर रहे अमित शाह अटल सभागार में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए।
इसके बाद शाम 5.30 बजे से 7.45 बजे तक बैठक चलनी थी, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह एक बार संगठन की बैठक में पहुंचे तो यह बैठक तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक चली है। सूत्रों से पता लगा है कि अमित शाह ने इस बैठक में अंचल के नेताओं की अच्छी तरह क्लास ली है। उनको नसीहत देने के साथ ही इस चुनाव में चुनौती दी है।

लगातार हार रहे विधानसभा सीट पर जमकर लगाई फटकार
जिन सीट पर भाजपा लगातार हार रही है उन पर अमित शाह ने स्थानीय नेताओं की जमकर क्लास ली है। उनका कहना था कि जब सरकार आपकी है और कई तरह की योजनाएं आम लोगों के लिए लाई गई हैं तो फिर यहां के स्थानीय नेता लोगों में विश्वास पैदा क्यों नहीं कर पा रहे हैं। गृहमंत्री शाह ने फटकार लगाते हुए नसीहत दी है कि इस बार मुझे परिणाम चाहिए वो भी जीत के रूप में ही चाहिए।

ग्वालियर-चंबल अंचल से ज्यादा से ज्यादा सीट चाहिए
सूत्रों की माने तो अमित शाह ने इस मौके पर सभी को साफ कह दिया है कि मध्य प्रदेश में मुझे ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीट में से ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत चाहिए। साल 2018 में यहां 34 में से 7 भाजपा के पास थीं, जबकि 26 कांग्रेस व एक बसपा के पास थी। यही कारण था कि भाजपा को सत्ता से दूर होना पड़ा। पर साल 2020 के उपचुनाव के बाद भाजपा लगभग 20 पहुंच गई और कांग्रेस 14 पर हो गई। पर इस बार साल 2023 में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीट लानी है।