CM के पैर तक पहुंचा सांप, सुरक्षा में भारी चूक
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। दरअसल, बिलासपुर में जब भूपेश बघेल मीडिया को संबोधित कर रहे थे तब अचानक सांप उनके पैर के पास तक पहुंच गया। उस समय उनके पास कई मीडियकर्मी और कई अन्य लोग भी थे। इन सबके बीच खड़े सीएम भूपेश बघेल के पैर के नजदीक तक सांप पहुंच गया। सांप को देखते ही वहां मौजूद लोग सहम गए और सोचने लगे क्या करें। उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने जो कहा वो हैरान करने वाला है।
बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था
बता दें कि मीडिया से बात करते समय सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास सांप पहुंच गया। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं मैं बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था। ये कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप को ना मारने हिदायत दी। सीएम बघेल ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि सांप को जाने दें। इससे डरने की जरूरत नहीं है।