वेदप्रकाश शर्मा समेत एमके अग्रवाल और आरके मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन
ग्वालियर.प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बीच 3 सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भाजपा का दामन थामा है। इन 3 में से 2 पूर्व आईएएस के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। बैठक के दौरान ग्वालियर, जबलपुर के निगम कमिश्नर व छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर के कलेक्टर रहे वेदप्रकाश ने सबसे पहले भाजपा का हाथ थामा है। उसके बाद पन्ना के पूर्व कलेक्टर रहे आरके मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व जबलपुरद सांसद ने उनको भाजपा का केसरिया अंगवस्त्र डालकर सदस्यता दिलाई। इसीक्रम में खंडवा, मुरैना व देवास के कलेक्टर रह चुके एमके अग्रवाल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कवीन्द्र कियावत और रघुवीर ने भाजपा की सदस्यता ली
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व आईएएस कवीन्द्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके है। इतना ही नहीं कियावत पार्टी की घोषणा पत्र समिति में भी मुख्य भूमिका में हैं।