Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

कैंसर पहाड़ी पर झाडि़यों में मिली खून से लथपथ बालिका, सिरफिरा पड़ोसी ले गया

ग्वालियर. कैंसर पहाड़ी पर ताऊ के साथ घर के बाहर चबूतरा पर सो रही थी 4 वर्षीय बालिका मासूम आधी रात को अचानक गायब हो गयी। ताऊ की नींद टूटी तो बच्ची गायब थी इसके बाद तलाश शुरू की। बच्ची को तलाशते हुए मोहल्ले के लोग और परिजन घर से लगभग 250 मीटर दूर झाडि़यों में पहुंचे। यहां से पड़ोसी रंगा निकलते दिखाई दिया। नशेड़ी और सिरफिरा है। उसे रोककर पूछताछ की तो वह धक्का देकर भाग गया। कुछ दूरी पर मासूम झाडि़यों में रोते पाई गयी। मासूम लहूलुहान थी और उसके साथ कुछ गलत होने की आशंका थी। पुलिस ने घायल बच्ची को जयारोग्य अस्पताल पहुंचा दिया गया। घटना रविवार -सोमवार की दरमियानी रात नाका चंद्रवदनी की है। बच्ची ने अपने साथ गलत न होने की बात कहीं है। लेकिन पुलिस मेडीकली करवा चुकी है पड़ोसी की तलाश में टीमें रवाना कर दी गयी।
क्या है पूरा मामला
शहर के झांसी रोड थाना स्थित नाका चन्द्रवदनी निवासी 6 वर्षीय (बेबी) पिता व ताऊ के साथ रहती है। ताऊ और पिता दोनों ही पास-पास किराए से रहती है। रविवार-सोमवार दरमियानी बालिका रविवार रात अपने ताऊ के साथ घर के बाहर चबुतरा पर सो रही थी। सुबह करीब चार बजे ताऊ की नींद खुली तो बालिका गायब थी। बालिका को गायब देखकर हड़कंप मच गया और परिजन के साथ ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और बालिका की तलाश शुरू की, तभी पता चला कि बालिका को पास ही रहने वाला रंगा पाल ले जा सकता है, क्योंकि वह रात में वहीं घूम रहा था। इसका पता चलते ही उसे तलाशा तो वह अपने घर से गायब था।
झाडियों में मिली खून से लथपथ बालिका
बालिका व रंगा की तलाश में लोग मुडि़या पहाड़ के पास पहुंचे तो आरोपी जंगल की ओर से आता दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की तो रंगा लोगों को धक्का देकर भाग गया। रंगा के भागने पर लोगों का शक यकीन में बदल गया और बालिका की तलाश में जुट गये। परिजन व स्थानीय लोग झाडि़यों के पास पहुंचे तो बालिका की रोने की आवाज सुनाई दी। बालिका की आवाज के आधार पर परिजन वहां पर पहुंचे तो बालिका झाडि़यों में घायल पड़ी हुई थी। बालिका को लेकर तत्काल ही परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने घायल का उपचार के लिये पहुंचाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

CCTV फुटेज में दिखा बच्ची को कंधे से चिपकाकर ले जाते हुए
पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो आरोपी बालिका को ले जाता हुआ CCTV कैमरे में कैद हुआ है। वह बच्ची को चबुतरा से उठाकर अपने सीने और कंधे से लगाकर ले जाते हुए दिखा है। फिलहाल पुलिस आरोपी के भागने की दिशा में CCTV खंगाल रही है, जिससे उसे पकड़ा जा सके।
4 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी
इस मामले में थाना प्रभारी झांसी रोड राशिद खान ने बताया कि मैं खुद और कंपू थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी मनोज झा व झांसी रोड थाने में पदस्थ एएसआई रामनरेश शर्मा की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आया है। उसने मारपीट कर बच्ची को झाड़ियों में फेंका है। इसलिए मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *