राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन
14 अगस्त को तिरंगा यात्रा में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे
ग्वालियर 11 अगस्त। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ , जिसमें चुनाव आयोग से मिलने जा रहे INDIA गठबंधन के सांसदों, जिनमें हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थे, को पैदल मार्च के दौरान गिरफ्तार किया गया को लेकर फूलबाग चौराहा पर पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया। इस ही तारतम्य में दिनांक 14 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी श्री हरीश चौधरी की उपस्थिति में वोट अत्याचार तिरंगा यात्रा निकली जाएगी।
पुतला दहन के पश्चात जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की इस पावन धरती पर, जहां जनता की आवाज़ ही सर्वोच्च होती है, वहां श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जी और INDIA गठबंधन के तमाम सांसदों को केवल इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वे चुनाव आयोग से मिलने और जनता की आवाज़ को बुलंद करने पैदल मार्च कर रहे थे। यह गिरफ्तारी न सिर्फ हमारे नेताओं का अपमान है, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। यह केंद्र सरकार की हठधर्मिता, अहंकार और तानाशाही सोच का प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक संघर्ष का मार्ग अपनाया है। हमारे नेता केवल जनता की आवाज़ को सुनाने निकले थे, लेकिन सत्ता के घमंड में चूर केंद्र सरकार ने उन्हें रोकने और गिरफ्तार करने का दुस्साहस किया। हम डरने वाले नहीं हैं, झुकने वाले नहीं हैं।
हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।

