भारत ने बांध बनाया तो होगा युद्ध, सिंधु जल संधि पर पाक के पूर्व विदेश मंत्री की गीदड़ भभकी
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को युद्ध की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है। सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, हालात युद्ध तक पहुंच सकते है।
बिलावल ने यह बयान हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाइ्र के 282वें उर्स के दौरान, भीत शाह में आयोजित शाह लतीफ पुरस्कार समारोह में दिया है। आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाये थे। जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था। इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

