Uncategorized

घुसपैठ नाकाम-चरवाहे के हुलिये में घुस रहा पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ जवानों को मारी गोली

श्रीनगर. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने 11 अगस्त 2025 की शाम को कठुआ जिले में अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध हरकत देखी। एक पाकिस्तानी नागरिक का सीमा पार कर आक्रामक तरीके से बाढ़ की तरफ बढ़ते हुए पाया गया। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी। लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।
किश्तवाड की एक गुफा में मिला आतंकियों का ठिकाना
वहीं किश्तवाड के डूल इलाके की ऊपरी पहाडि़यों में सुरक्षाबलों को एक गुफा में आतंकियों का ठिकाना मिला है। यह ठिकाना बेहद चालाकी से चुना गया था। इसमेंबाहर निकलने के कई रास्ते बनाये गये थे।
चरवाहे के रूप में घुसपैठ कर रहा था संदिग्ध
खतरे को भांपते हुए बीएसएफ ने उसके पैरों में गोली मारी। सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति चरवाहे के रूप में घुसपैठ कर रहा था। घायल घुसपेठिये का उपचार के लिये भेज दिया गया है उसे बीएसएफ की हिरासत में रखा गया है। बीएसएफ ने इस घटना को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने विरोध दर्ज कराया है। 15 अगस्त और ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने के मौके पर बीएसएफ ने बॉर्डर पर बड़े स्तर पर अलर्ट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *