फोटो वायरल करने की धमकी देकर साल भर से कर रहा था दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज कराई
ग्वालियर. अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 30 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर जनकगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहम एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गयाहै।
मामला जनकगंज इलाके का है। युवती की साल 2024 में पड़ोस में रहने वाले अरविंद जाटव से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर चर्चा होने लगी। एक दिन वह मिलने के लिये युवती के घर पहुंच गया। उस वक्त युवती घर में अकेली थी। लगातार बातचीत होने की वजह से युवती ने उसे घर में आने दिया। यहां मौका पाकर अरविंद ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
मोबाइल में खींचे अश्लील फोटो
इस बीच आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो खींच लिय और फिर इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी एक साल से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह उसे जनकगंज इलाके के नयी सड़क स्थित शारदा होटल ले जाता था। वहीं दुष्कर्म करता था।
देर रात आरोपी गिरफ्तार
जब युवती उससे काफी परेशान हो गई तो थाने पहुंची और मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से रविवार-सोमवार देर रात करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया है। जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।

