Uncategorized

धराली गांव में दिखाई दे रहे हैं तबाही के निशान, रेस्क्यू में मिल रहे मलबे में दफन हैं होटल, घर और गाडि़यां

उत्तरकाशी. धराली गांव में चल रहे सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में सोमवार को वर्षा की वजहों से परेशानी आयी। रेस्क्यू टीम आज भी किसी लापता की बदामदगी नहीं कर सकी। फ्लैश फ्लड के साथ आये मलबे ने 50 फीट ऊंचे स्ट्रक्चर को भी अपनी जद में ले लिया। धराली में रेस्क्यू टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं। खुदाई के बाद तबाही की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है।
पूरा का पूरा होटल और गाडि़यां मलबे में दबी मिल रही है। कहीं लोग के पर्स बरामद हो रहे हैं तो कहीं सैलाब में दफन पूरी इमारत, धराली गांव का अधिकतर हिस्सा दलदल में तब्दील हो चुका है। खीर गंगा नदी में अपना रास्ता बदल लिया है। खीर गंगा की धारा दशकों पहले जिस दिशा में बह रही थी फिर से उसी तरफ मुड़ गयी है। हालांकि जीवित बचे लोगों को खोजने की उम्मीदें धूमिल हो गयी है। 5 अगस्त को बादल फटने के बाद सैलाब में करीब आधा गांव समा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *