Uncategorized

तिरंगायात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, सैकड़ों वाहन चालक भी हुए शामिल

ग्वालियर. स्वतंत्रता दिवस से 4 दिन पहले, 11 अगस्त सोमवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें शहर भर के नागरिक हाथों में तिरंगा लहराते हुए शामिल हुए। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया और यात्रा में पूरे समय मौजूद रहें।तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने महापुरूषों, देश की आजादी के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वंतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बैठे बच्चों पर पुष्प वर्षा की और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर सेवा के स्वर के लिये यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों वाहन चालक भी शामिल हुए।
तीन तस्वीरों में देखिए तिरंगा यात्रा
महापुरुषों, देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बैठे बच्चों पर पुष्पवर्षा हुई।महापुरुषों, देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बैठे बच्चों पर पुष्पवर्षा हुई।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया और यात्रा में पूरे समय मौजूद रहें।

तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को कैप पहनाई।
तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को कैप पहनाई।
महापुरुषों, देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बैठे बच्चों पर पुष्पवर्षा हुई।
महापुरुषों, देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बैठे बच्चों पर पुष्पवर्षा हुई।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया और यात्रा में पूरे समय मौजूद रहें।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया और यात्रा में पूरे समय मौजूद रहें

दोपहर 3 बजे शुरू हुई यात्रा
यह भव्य तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहा से दोपहर 3 बजे शुरू हुई। यह यात्रा आकाशवाणी होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंची। यात्रा की शुरुआत से पहले दोपहर 2 बजे से देशभक्ति से ओतप्रोत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
यह रहे तिरंगा यात्रा का रूट
राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहा, सिटी सेंटर से शुरुआत
एसपी ऑफिस के सामने से गुजरते हुए
तानसेन होटल तिराहा, फिर
गांधी रोड, आकाशवाणी
अंत में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तक
सेना, पुलिस, एनसीसी और आम नागरिक हुए शामिल
इस यात्रा में सेना, पुलिस बल, एनसीसी की सभी विंग्स, भूतपूर्व सैनिक, स्कूली विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इसके अलावा बाइकर्स भी हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा का हिस्सा बनें। यात्रा मार्ग को पूरी तरह तिरंगामय सजावट से सुसज्जित किया गया था। मंचों पर देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम हुए। इसके अलावा जगह-जगह पर रंगोली, फूलों की सजावट और स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे बच्चे इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *