Uncategorized

मुख्यमंत्री की अगुआई में ग्वालियर में 11 अगस्त को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा 

ग्वालियर मेला के मुख्य द्वार से शुरू होगी तिरंगा यात्रा 
ग्वालियर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 11 अगस्त को ग्वालियर प्रवास के दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। ग्वालियर व्यापार मेला के मुख्य द्वार से मुख्यमंत्री की अगुआई में अपरान्ह लगभग 3 बजे भव्य तिरंगा यात्रा शुरू होगी। तिरंगा यात्रा के उपलक्ष्य में दोपहर 2 बजे से ही रंगारंग एवं देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को गूगल मीट के जरिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तिरंगा यात्रा के सुव्यवस्थित व गरिमामय आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस तिरंगा यात्रा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तक शामिल होंगे। इसके बाद तिरंगा यात्रा आकाशवाणी तिराहा व तानसेन रेसीडेंसी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहे तक पहुँचेगी।
भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा थामकर इस यात्रा में बाइकर्स, सैन्य व पुलिस बल के जवान, एनसीसी की सभी विंग, भूतपूर्व सैनिक, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न शासकीय, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। यात्रा का सम्पूर्ण मार्ग तिरंगामय होगा।
शहरवासियों से तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे तिरंगा यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन में सहभागी बनें। साथ ही इस दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *