माधौराव सिंधिया प्रथम के द्वारा किये गये कार्यो पर आयोजित व्यायानमाला में ऊर्जा मंत्री और मुख्य वक्ता किया गया सम्मान
ग्वालियर. माधौराव महाराज प्रथम फाउडेंशन के द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित ब्याख्यान माला में मुख्य वक्ता नीलेश करकरे ने माधौराव सिंधिया प्रथम द्वारा ग्वालियर में किये गये पर प्रकाश डाला। इस व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि बतौर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य, कार्यक्रम के संयोजक आशीष सिंह राठौड, संग्राम सिंह कदम मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन नितिन मांगलिक ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य, नीलेश करकरे, आशीष सिंह राठौड ने माधौराव सिंधिया प्रथम के चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत ऊजा्र मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नीलेश करकरे शॉल, स्मृति चिन्ह सौंपकर सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता नीलेश करकरे के ग्वालियर पर देने वाले व्याख्यान माला से पूर्व संग्रामसिंह कदम प्रस्तावना रखी।

