Uncategorized

रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म -2 पर पुलिस कर्मी की पत्नी के 6 लाख गहने चोरी

ग्वालियर. रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को रेलवे स्टेशन पर एक महिला के हैंडपर्स से लगभग 6 लाख रूपये के सोने के गहने चोरी कर लिये गये। महिला पुलिस जवान की पत्नी है। अपने भाई को राखी बांधने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच भीड़ का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना प्लेटफार्म नम्बर 2 की हें शहर के सागरताल हरिहर नगर निवासी सुरेशकुमार धाकड पुलिस विभाग में पदस्थ है। उनकी पत्नी सुनरेखा धाकड़ 42, कैलारस मुरैना अपने भाई के घर पर जा रही थी। ट्रेन का इंतजार करते समय उन्होंने भीड देखकर अपने गहने एक हार, 4 अंगूठियां और 4 चूडि़यां हैंडपर्स में रख ली थी।
ट्रेन के आने पर ज बवह चढ़ने लगी तो पर्स हल्का महसूस हुआ। संदेह होने पर उन्होंने उतरकर पर्स चेक किया जिसमें रखा छोटा पर्स गायब था। उसी में लगभग 6 लाख रूप्ज्ञये के गहने अलमारी की चाबी और कुछ आवश्यक दस्तावेज थे। घटना की सूचना उन्होंने अपने पति को दी और जीआरपी थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंद है सीसीटीवी
प्लेटफार्म नम्बर 2 पर लगे सीसीटीवी कैमरे निर्माण कार्य के चलते काम नहीं कर रहे थे। पुलिस अब स्टेशन के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों की सहायता से चोर की तलाश कर रही है।
ये सामान हुआ चोरी
प्रिंसेस नेकलेस- लगभग 2.5 तोला
चार अंगूठियां- लगभग 1.5 तोला
चार चूड़ियां- लगभग 2 तोला
अलमारी की चाबी व दस्तावेज
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी का सुराग जल्द लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *