LatestNewsराज्य

बिहार को मिला बुलेट ट्रेन का तोहफा, दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में

बिहार. बिहार में 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। बुलेट ट्रेन दिल्ली-हावडा (कोलकाता) के बीच 1669 किमी का सफर सिर्फ 6.30 घंटे में पूरा करेगी। वहीं पटना से दिल्ली की 1000 किमी की दूरी अब 13 से 14 घंटे के बजाय सिर्फ 4 घंटे में तय होगी।
पटना से कोलकाता सिर्फ 2 घंटे में
पटना से कोलकाता 578 किमी की दूरी बुलेट ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे से थोडा अधिक समय में तय होगी। अभी इस सफर में करीब 6 घंटे लगते है। इस प्रोजेक्ट से बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बडी सुविधा मिलने वाली है।
क्या है दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
करीब 5 लाख करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण दिल्ली से वाराणसी (लखनऊ और अयोध्या के रास्ते) तक है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना के रास्ते) तक होगा।
कैसा रहेगा बिहार में रूट
बुलेट ट्रेन बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी। पटना बिहार का एकमात्र स्टॉप होगा। इसके बाद अगला स्टॉप पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *