LatestNewsराज्य

कैलाश विजयवर्गीय ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा, बोले वन विभाग सहयोग नहीं करता

भोपाल. मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर दिया। इस बार उनके निशाने पर वन विभाग था। नगर निगम द्वारा आयोजित पौधरोपण के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि वन विभाग से हमें सहयोग नहीं मिल रहा है, पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने मंच से बोलते हुए विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब तक हम 7 लाख पेड़ लगा चुके हैं। हमारा 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। लेकिन वन विभाग से उतना सहयोग नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा कि विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को निर्देश देकर जरूर जाएं।

मंच से मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम से वन विभाग के अफसरों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। - Dainik Bhaskar
बता दें कि नगर निगम इंदौर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान को एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 जुलाई को रेवती रेंज पहाड़ी पर 20,000 पौधों का महापौधरोपण किया जाएगा। पिछले साल इसी जगह 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस वर्ष भी अभियान में स्कूल, कॉलेज, स्वयंसेवी संस्थाएं, आरडब्ल्यूए, एवं औद्योगिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *