Uncategorized

रेप-लव जिहाद मामले में 5वीं पीडि़ता सामने आयी, आरोपी के मोबाइल में मिला वीडियो, लव जिहाद की जांच करेगी राष्ट्रीय महिला आयोग

भोपाल. एक निजी कॉलेज में छात्राओं के मुस्लिम युवकों द्वारा किये गये रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में 5वीं पीडि़ता अपने परिजनों के साथ बागसेवनियां थाने में पहुंचकर एफआईआर दज्र कराई है। पीडि़ता भोपाल की निवासी है। आरोपी फरहान के मोबाइल में इस युवती का वीडियो पुलिस को मिला था। कड़ी सुरक्षा में उसके बयान दर्ज किये गये है। पुलिस के अनुसार मामले में 2 औरे पीडि़ता सामने आ सकती है।आरोपियों के मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक वीडियो मिल है।इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले की जांच करेगा। आयोग ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। झारखंड पूर्व डीजीपी निर्मला कौर समिति की अध्यक्ष नियुक्त की गयी है।

दुष्कर्म के आरोपी का स्पॉट वेरिफिकेशन कराया
इससे पहले मंगलवार को रेप के आरोपी अली का पुलिस ने स्पॉर्ट वेरिफिकिशन कराया है। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कपड़े सहित अन्य सामान का जब्त किया गया है। अली इन चीजों का उपयोग युवती से मारपीट में करता था। पुलिस पहले ही घटना में उपयोग की फरहान की बाइक जब्त कर चुकी है। अब अली की बाइक की जब्ती की जायेगी। मामले में अभी तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है। मुख्य आरोपी फरहान अली और अली खान पर दुषकर्म और 2 अन्य आरोपियों पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग का केस दर्ज किया है।
आरोपियों के परिवार की भूमिका की भी जांच
इससे पहले खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी फरहान ने अपने ही घर में एक छात्रा से रेप किया था, और इस बात की जानकारी उसकी बड़ी बहन को भी थी। वहीं, जून 2024 में अली ने एक नाबालिग छात्रा से अपने घर में ही ज्यादती की थी। घटना के समय सुबह के चार बजे अली का बड़ा भाई और मां भी घर में मौजूद थे, लेकिन दोनों सो रहे थे। पुलिस की आरोपियों के परिवारजनों की भूमिका की भी जांच करेगी।
निजामुद्दीन कॉलोनी से अली की गिरफ्तारी
अली को सोमवार सुबह भोपाल की निजामुद्दीन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह एक महिला मित्र के घर छिपा है। पुलिस ने अली का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान अली ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि फरारी के दौरान अली को किसने मदद पहुंचाई। इन लोगों को भी आरोपी के सहयोगी के रूप में जांच में शामिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *