Uncategorized

एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य वर्षा में नाले पानी की वजह से बन्द रहेगा, उसी समय बनेगा फूलबाग फ्लाईओवर

ग्वालियर. यातायात को सुगम बनाने के लिये बनाई जा रही एलिवेटेड रोड को लेकर अब विभागीय स्तर पर प्लानिंग बदली गयी है। लगभग डेढ महीने के बाद मानसून सीजन की वजह से स्वर्ण रेखा नाले में निर्माण कार्य बन्द रहेगा। इसलिये इस बीच नदी गेट से लक्ष्मीबाई समाधि तक निर्माण कार्य चलाकर फ्लाई ओवर का काम पूरा किया जायेगा। ताकि मानसून सीजन बीतने तक फूलबाग रोड पर एलिवेटेड रोड का भाग तैयार कर लिया जायेगा। पीडब्ल्यूडी के सेतु विभाग ने इसके लिये नदी गेट के पास का मतेज करने के लिये कंस्ट्रक्शन कंपनी से कहा है। नगर निगम से बाल सरोवर, अम्बेडकर पार्क, प्रेस क्लब और मानस भवन की बाउंुड्रीवॉल पीछे करने के लिये एनओसी मिल गयी है। जिससे अब इस रूट पर काम की रफ्तार बढ़ने की संभावना है।
हालांकि फूलबाग गुरूद्वारे से लक्ष्मीबाई समाधि के बीच डिवाइडर हटाने के लिये अनुमति नहीं मिल सकी है। इसी जगह पर पिलर खड़े होने हैं। जिसके लिये डिवाइडर के बीच लगे पेड हटाये जा चुके है। अधिकारियों का मानना है कि यदि नदी गेट से समाधिस्थल के सामने तक का लगभग 2 किमी लम्बा हिस्सा अक्टूबर-नवम्बर तक पूरा कर लिया जाता है। लश्कर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो सकता है। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री जोगिन्दर सिंह यादव ने बताया है कि मानसून के दौरान नाला क्षेत्र में काम नहीं हो सकेगा। इसलिये नदी गेट से समाधिस्थल तक के भाग को पूरा कराया जायेगा। इसके लिये कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मैनेजमेंट को भी बता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *