Uncategorized

ई-साक्ष्य और सम्न वारंट का प्रशिक्षण ले रही पुलिस, भविष्य में कम्प्यूटर के साथ नजर आयेगी पुलिस-संजय वनबारिया

ग्वालियर. भविष्य में आधुनिक तकनीक से पुलिस को लैस किया जा रहा है। एआई के दौर में अपराधों का पुलिस कैसे इन्वेस्टिगेशन करेगी। इससे जूझने के लिये बाल भवन में आईजी अरबिंद सक्सेना और एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशन में चल रही और 3 दिवसीय प्रशिक्षण के शिल्पकार है प्रशिक्षक संजय बनवारिया।
आपको बता दें कि पुलिस को अवेयर किया जा रहा है इसमें अवेयरनेस ऑफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ऑन न्यू क्रिमिनल लॉ हेतु पुलिस कम्प्यूटर प्रशिक्षक संजय बनवारिया, सोमेन्द्र सिंह बालभवन के प्रशिक्षण लेने आये विवेचकों से भरा है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे विवेचकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान कर रहे है। प्रशिक्षण में विशेष रूप से फॉर्म (IIF1, IIF2, IIF3, IIF4, IIF5), ई-साक्ष्य, सम्मन वारंट एप, ई-रक्षक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद भविष्य में पुलिस कागजों पर बयान लेते नहीं दिखाई देगी बल्कि कम्प्यूटर के साथ नजर आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *