Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप, पहाड़ से गिरे पत्थर

कैलिफोर्निया. सोमवार की सुबह (भारतीय समयानुसार सोमवार की देर रात) 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे सैनडिएगो में पहाड़ से पत्थर लुढ़कर कर सड़कों पर आ गिरे। घरों की अलमारियों में रखे सामान गिरने लगे। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.08 बजे आया और इसका कैन्द्र सैन डिएगो काउंटी में था। जो जूनियन से केवल कुछ मील 4 किमी दूर है। जूनियर करीब 1500 लोगों की आबादी वाला एक पहाड़ी शहर है। जो अपनी सेब पाई की दुकानों के लिये जाना जाता है।
इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया। जो लगभग 120 मील यानी 193 किमी दूर है। भूकंप के बाद कई छोटे झटके महसूस किये गये। जूनियन में 1870 के दशक में संचालित एक गोल्ड माइन के मालिक पॉल नेल्सन ने बताया है कि मुझे लगा है कि घर की खिड़कियां टूट जायेगी। क्योंकि वह काफी हिल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि कम्पन की वजह से काउंटरा पर रखे फोटो फ्रेम नीचे गिर गये। परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि यात्री पहाडि़यों से गिरकर सड़कों और राजमार्गो पर आने वाले पत्थरों से सावधान रहें। जूनियर के उत्तर पश्चिम में स्टेट रूट 76 पर भी पहाडों से पत्थर लुड़ककर आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *