मप्र छत्तीसगढ़

खाद की मांग को लेकर किसान सड़कों पर उतरे, ट्रैक्टर ट्राली रैली के साथ पहुंचे किसान, सरकार को दी चेतावनी

टीकमगढ़ मंडी में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर दिए।

जबलपुर. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानी की समस्या और राज्य सरकार के लैंड को लेकर सोमवार को पूरे प्रदेश में आन्दोलन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यलयों पर किसान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर का ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसके लिये किसानों का ट्रेक्टर रैली से पहुंच रहे है। इधर, राजधानी में सीएम ने बिल पर सभी संवाद की बात कहीं है।
जबलपुर में किसान कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर ट्राली रैली निकालकर घंटाघर पहुंचेंगे। अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। रैली को देखते हुए पुलिस ने घंटाघर इलाके में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी। इसी तरह टीकमगढ़ में भी किसानों ने 1 बजे रैली निकालना शुरू कर दिया है। जिला मंत्री धनंजय पटेल ने बताया कि दोपहर 12 बजे किसान कृषि उपज मंडी में एकत्र हुए है। सभा के बाद ट्रैक्टर ट्राली रैली मंडी से शुरू होकर दमोह नाका, रानीताल, यातायात चौक, 3 पत्ती चौक और नौदरा ब्रिज से होती हुई घंटाघर पहुंचेगी। यहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आन्दोलन समाप्त किया जायेगा।
किसानों की मुख्य मांगें
लैंड पूलिंग एक्ट को तत्काल वापस लिया जाए।
यूरिया और डीएपी सहित खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
खाद-बीज की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
धान, गेहूं, मूंग और उड़द का रुका हुआ भुगतान किसानों को तुरंत दिया जाए।
गेहूं 2700 रुपए और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाए।
जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर हो और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *