रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारी भारत का भजिया खाने रूके, अवैध प्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे
लंदन. शनिवार को अवैध प्रवासियों के खिलाफ हो रही रैली के दौरान प्रदर्शनकारी भारत का भजिया खाने के लिये रूक गये। यूनाइटेड द किंगडम नाम की एंटी-इमिग्रेशन रैली में लगभग डेढ लाख लोग शामिल हुए। अवैध प्रवासियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भीड़ आगे बढ़ रहीथी। तभी कुछ प्रदर्शनकारी भारतीय स्ट्रीट फूड स्टॉल पर रूककर प्याज भजिया और नान रैप खाते दिखे।इस रैली का नेतृत्व फॉर-राइट एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन ने किया। पुलिस ने बताया कि इसमें 1.10 से 1.50 लाख लोग एकत्रित हुए थे। जबकि लगभग 5 हजार लोगों ने स्टैण्ड अप टू रेसिज्म बैनर तले काउंटर प्रोटेस्ट किया। दोनों पक्षों के बीच झ़ड़प् भी और 24 लोग गिरफ्तार किये गये।
5 फिलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या
इजराइली सेना ने गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में सोमवार को 5 फिलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अलजजीरा के मुताबिक, ये लोग मदद का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान इन्हें गोली मारी गई।दूसरी तरफ, इजराइली सेना ने गाजा सिटी में अल-गफरी टावर नाम की एक बड़ी इमारत को बम मारकर गिरा दिया। हमले से पहले सेना ने इमारत और आसपास के टेंटों में रहने वालों को वहां से चले जाने की चेतावनी दी थी।