मदाखलत अमले ने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर की जा रही है पेंच रिपेयरिंग
ग्वालियर नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दुकानदारों को यातायात बाधित न करने की चेतावनी दी गई।
दीनदयाल नगर स्थित सिंधिया स्टेच्यू के आस पास यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपथियो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई इसके साथ ही हाथ ठेला संचालक एवं फुटपाथियों को पुनः किसी प्रकार का अतिक्रमण ना किये जाने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही निगम डिपो स्थित बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले वालो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही बारादरी चौराहा से मुरार सदर बाजार, अग्रसेन चौराहा एवं मुरार सब्जी मंडी पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपाथियों को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई।
खराब हुई सड़कों पर तेजी से की जा रही है पेंच रिपेयरिंग
सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्राम मगरोनी, लूटपुरा सोना गार्डन के पास, ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी छावनी रितुराज होटल के पास, माधव नगर गेट के पास, एजी पुल के बगल से ट्रेंच, राधाविहार पीएचई कॉलोनी, हनुमान बांध, होली चाईल्ड स्कूल के पास आदित्यपुरम, दर्पण कॉलोनी, पुरानी छावनी रायक के पास, अशोक गार्डन के बगल से गुडा, बैंक कॉलोनी, सागरताल के पास, छप्पर वाला पुल से शान शोगत आने वाली रोड पर, हनुमान चौराहे से बाडे जाने वाली रोड पर, गली नम्बर-4 बघेल छात्रावास, हथियापौर, हनुमान जी मंदिर पुरानी छावनी, गुडा पुलिया, पुरानी छावनी हीरा नगर, ढोली बुआ का पुल, फूलबाग चौराहा रेलवे क्रॉसिंग, जलालपुर गांव, हुरावली मरघट, अवाडपुरा पार्क चारो तरफ, लक्ष्मी नगर मुरारी गोदाम के पीछे, राम नगर विक्की फैक्ट्री सहित अनेक सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।