क्रेडाई के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू कुकरेजा और अध्यक्ष सुदर्शन झवर बनाये गये
ग्वालियर. कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डवलपर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया ( CREDAI ) भारत में निजी रियल एस्टेट डवलपर्स की शीर्ष संस्था है। इसकी स्थापना 1999 में की गयी थी। मैं शैलेश जैन CREDAI से हूं कल दिनांक 12 अप्रैल 2025 को CREDAI ग्वालियर की नई टीम का निर्वाचन संपन्न हुआ है।
जिसमें निर्वाचन अधिकारी अरविन्द अग्रवाल द्वारा चेयरमैन पद पर अतुल अग्रवाल, अध्यक्ष पद पर सुदर्शन झवर, उपाध्यक्ष पद पर महेश भारद्वाज एवं आपको बता दें कि राजकुमार कुकरेजा कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है। राजकुमार कुकरेजा, सचिव पद पर शैलेश जैन, संयुक्त सचिव पद पर दीपक पमनानी, कोषाध्यक्ष पद पर जयदीप अग्रवाल एवं संचालकगण पद पर राजेश गुप्ता, मुकेश भोजवानी, धीरज अग्रवाल, रोहित वाधवा, विकास गंगवाल, राजेंद्र गुप्ता को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले पूर्व अध्यक्ष अतुल अग्रवाल द्वारा अपनी टीम एवं सदस्यों से प्राप्त सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
नवीन टीम में अध्यक्ष सुदर्शन झवर द्वारा सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यकाल में प्राथमिकता से CREDAI ग्वालियर का शीघ्र ही अपना ऑफिस स्थापित कराएंगे, कुछ अव्यवहारिक नीतियों को शासन प्रशासन की मदद से हल कराने का प्रयास करेंगे एवं सदस्यों के बच्चों के साथ यूथ टीम का गठन करेंगे। अंत में निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया।
CREDAI (Confederation of Real Estate Developers’ Associations of India) भारत में निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स की शीर्ष संस्था है। इसकी स्थापना 1999 में हुई थी। CREDAI का उद्देश्य और कार्य
संगठित और पारदर्शी रियल एस्टेट उद्योग का निर्माण: CREDAI का मुख्य उद्देश्य भारतीय रियल एस्टेट उद्योग को संगठित और पारदर्शी बनाना है।
नीतिगत सुधारों में भागीदारी: यह संस्था सरकार, नीति निर्माताओं, निवेशकों और उपभोक्ताओं के साथ मिलकर नीतिगत सुधारों में भाग लेती है।
उपभोक्ता हितों की रक्षा: CREDAI उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करती है और रियल एस्टेट बाजार में निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देती है।
सदस्यों के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम: यह अपने सदस्यों के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम आयोजित करती है।
सदस्यता और संरचना
सदस्य संख्या: CREDAI के 23 राज्य स्तरीय चैप्टर और 171 शहरों में 11,940 से अधिक सदस्य हैं। credaincr.org+1credaincr.org+1
सदस्यता लाभ: सदस्यता प्राप्त करने से डेवलपर्स को नीति निर्माण में भागीदारी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और उद्योग के अन्य सदस्यों के साथ नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं।