LatestNewsराज्य

ग्वालियर में होली मिलन समारोह के दौरान होटल में मारपीट, संचालक पर FIR

ग्वालियर. होली मिलन समारोह के दौरान होटल में पहुंचे युवकों ने हंगामा किया और आपस में भिड़ गए। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड स्थित होटल नीलश्री की है। होटल में मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को पता चला कि होटल में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को वहां से हटाया गया। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झांसी रोड थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड स्थित नीलश्री रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे। समारोह के दौरान कुछ नशे में धुत हुड़दंगियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस को आधे घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत
बताया गया कि वहां इतनी भारी भीड़ थी कि पुलिस को लोगों को खदेड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद ही रिसॉर्ट खाली कराया जा सका।
नहीं मिली थी अनुमति
पुलिस ने जब कार्यक्रम का आयोजन करने और डीजे की अनुमति मांगी तो होटल संचालकों के पास कोई अनुमति नहीं मिली तो पुलिस ने होटल संचालक संजय चौरसिया और हर्षित गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *