Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

पिंजरे से निकलते ही सीएम पर गुर्राई बाघिन, सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रिलीज, अब यहां 6 टाइगर

शिवपुरी. माधव नेशनल पार्क अब एमपी को 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है। सोमवार 10 मार्च को माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पद सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने यहां पन्ना से लाई गयी बाघिन को रिलीज किया गया।
टाइगर रिजर्व पहुंचे सिंधिया ने स्वयं सेलिंग क्लब से 7 किमी दूर वॉच टॉवर तक सफारी गाडी ड्राइव की। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बैठे रहे। इस जगह से 3 साल की बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। इस बीच माधव टाइगर रिजर्व के लोगों का अनावरण और 13 किमी लम्बी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण किया गया। टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के नजदीक है। लिहाजा यह दीवार नागरिकों के लिये सुरक्षा कवच की तरह होगी।

4 तस्वीरें देखिए-

केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद गाड़ी चलाकर वॉच टावर तक पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद गाड़ी चलाकर वॉच टावर तक पहुंचे।
सीएम मोहन यादव ने लीवर घुमाकर बाघिन को पिंजरे से रिलीज किया।
सीएम मोहन यादव ने लीवर घुमाकर बाघिन को पिंजरे से रिलीज किया।
पिंजरे से बाहर आते ही बाघिन ने दहाड़ लगाई। इसके बाद दौड़ लगा दी।
पिंजरे से बाहर आते ही बाघिन ने दहाड़ लगाई। इसके बाद दौड़ लगा दी।
बाघिन को छोड़ने के बाद सीएम और सिंधिया ने दूरबीन से देखा।
बाघिन को छोड़ने के बाद सीएम और सिंधिया ने दूरबीन से देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *