इनकम टैक्स छापामार कार्यवाही- रतनलाल सर्राफ की 2 दुकानों पर दस्तावेजों की जांच जारी
ग्वालियर. डबरा में इनकम टैक्स विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने सोमवार को ज्वैलर्स रतनलाल सर्राफ एंड संस की 2 दुकानों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गीता टॉकीज चौराहा स्थिति दोनों दुकानों पर टीम ने एक साथ दविश दी। टीम के सदस्य 2 समूहों में बंटकर दोनों दुकानों में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। कार्यवाही के दौरान किसी को भी दुकान में प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
रतनलाल सर्राफ एंड संस डबरा और दतिया जिले की प्रमुख ज्वैलरी फर्म है। यह फर्म करोड़ों रूपये का वार्षिक व्यापार करती है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों फिलहाल कार्यवाही के बार में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।