EOW का छापा-PWD एसडीओ 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा, रेस्ट हाउस के मेंटेनेंस बिल पास करने एवज में मांगे 40 हजार रूपये
श्योपुर. विजयपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO देवदत्त शर्मा को ईओडब्ल्यू ने 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसडीओ रेस्ट हाउस के मेटेनेंस कार्य का बिल पास करने के एवज में 40 हजार रूपये की डिमांड कर रहा था। ठेकेदार राजपाल धाकड़ और देवेन्द्र धाकड़ ने इस मामले में ग्वालियर स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में मामला सही पाये जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही की प्लानिंग की।
सोमवार की दोपहर में लगभग 12 बजे ईओडब्ल्यू की टीम आवेदक राजपाल धाकड़ को लेकर एसडीओ के आवास पर पहुंची। राजपाल को केमीकल लगे 25 हजार रूपये देकर अन्दर भेजा। रूपयों का लेन देन होते ही राजपाल के संकेत पर टीम ने एसडीओ को दबोचा लिया और उसके दोनों हाथ पकड़ लिये। उसके कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गयी। आरोपी एसडीओ देवदत्त शर्मा और सब इंजीनियर शैलेन्द्र पचौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसडीओ को घटनास्थल पर ही जमानत पर छोड़ दिया गया।